अभ तो अपनी जिंदगी से तंग हो गए हैं
मां सच में अपने पास बुला लो हमे 💔-
है राधा कृष्ण जैसा अपना प्यार
मिलना क़िस्मत में नहीं और भुलाना नामुमकिन हैं-
सफ़लता उसी को मिलती है जो अपने कर्म को कर्त्तव्य समझकर करता है
परिस्थिति चाहे जैसी भी हो पर कर्म का बीज
अच्छा हो तो सफलता प्राप्त होगी फिर ये समुंद्र की लहरें भी राह दिखाएगी
-
देखूं जो तुझे मुस्कुराते हुए जॉन
मेरी खुशी का तो जैसे कोई ठिकाना ही नहीं-
बस एक ही ख्वाइश है ए खुदा
इस जहान में ना सही तो उस
जहान में इस रूह को अपनी
जॉन से जरूर मिलना-
में अपने दोस्त से सुन साले पत्नी के हाथ का वरण बात खा कर तंग हो गया हूं चलो आज
मशली खाते हे वैसे बता ना
👇👇👇👇-
आज मैं खुद पर ही शर्मिंदा हूं
मुझे मेरी कोख ने ही इस कदर
शर्मिंदा किया है कि इस मखमली
बिस्तर पर भी चैन नहीं
आज किसी को मुंह दिखाने
लायक नहीं छोड़ा मेरी कोख ने
समझ नहीं पा रहे है हम कैसे हमारी
कोख से जन्मा हुआ किसी और
की इज्ज़त पे हाथ डाल दिया
हम खुद की नजरों में ही गिर गए
ए खुदा इस से अच्छा तो हमें बांझ बना देत-
होश उड़ाने वाली तो बहुत मिलेगी तूझे
पर जो तुझे समझे और समझाए ऐसी कोई मिल जाए तो हाथ थाम लेना-
You
I start and end my day with you,
I open my eyes to see you,
I close my eyes to feel you,
I be with myself when I be with you,
The whole thing is, my world revolves around you!-