Ruhi Verma   (रूही✍)
638 Followers · 47 Following

read more
Joined 13 July 2017


read more
Joined 13 July 2017
7 MAR 2023 AT 6:43

इस काली स्याह रात में,
चमचमाती पूर्णिमा की चाँद की भांति
कहीं तुम भी मेरा साथ
चन्द लम्हों में ही छोड़ तो न दोगे !!

-


26 OCT 2017 AT 13:13


ELISA
तुम्हारी हर एक लेखनी से प्रेरित होती हूँ मैं
कलमों से क्या ग़ज़ब का जादू चलाती हो तुम
एक इंसान हो जिंदादिल और बेहद ही खूबसूरत तुम
बिना देखे और बिना मिलेे इतनी अच्छी दोस्त पाया है मैंने
खोना नहीं चाहती कभी तुम्हें,कम दिनों में ही खास हो गयी हो तुम
जिंदगी में हर वो मुक़ाम मिले तुम्हें,जो पाना चाहती हो तुम
गम पास ना आये तुम्हारे,बस खुशियाँ ही हिस्से में हो तुम्हारे

जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयाँ तुम्हें
🎈🎈🎈😘😘😘

-


13 OCT 2017 AT 15:27

तुम फुलझड़ी क्या हुई
मैं तो बर्बाद हो गया
देख पटाखा को अब
मुझे छोड़,सब आबाद हो गया

-


25 SEP 2017 AT 15:59

मैं त्याग लिखूं
तुम प्रेम समझ लेना

-


4 AUG 2017 AT 8:54

इस रक्षा बंधन थोड़ा और
अच्छा करते है,
दूसरों की झोलियों में भी
थोड़ी खुशियाँ भरते है।

चलो लगाते है उनके सिर
पर तिलक,
जो देश के है गर्व

बांधते है इनकी कलाइयों
में रेशम की डोर,
जिनके कंधे पे है
देश की बागडोर।

हम उनका मान बढ़ाते है,
अपना सम्मान बढ़ाते है।

चलो प्रेम-प्रीति के बंधन से
बंधा ये राखी का त्यौहार
हम सब साथ मनाते है ।

-


19 JUN 2021 AT 12:41

कोई साथ नहीं रहता अंतहीन सफ़र तक,
एक गहरी सांस भरो और उड़ चलो....

-


14 JUL 2020 AT 22:43

I am what I am....
I also know what you are....

-


1 JUL 2020 AT 23:49

You should fulfill all your passions and dreams on your own...
It becomes even more important when you are a girl....

-


25 JUN 2020 AT 23:48



I write about silence,
Who always talks to me..
I write about loneliness,
Who always stay with me..
I write about myself ,
Who is the best part of my life..

-


24 JUN 2020 AT 23:59

It's all about ur mind
U can fly high without any wings
On the other side
U can't walk properly even if u have two legs

-


Fetching Ruhi Verma Quotes