जो जाहिर करना पड़े वो दर्द कैसा?
और जो दर्द ना समझ सके वो हमदर्द कैसा?-
💢Wish Me On 5march🎂
💢 Medical student 🏥👨🏻⚕️❤️💉🔬
💢Songs Lover🕺
💢Dost... read more
हमें सीने से लगाकर हमारी सारी कसक दूर कर दो,
हम सिर्फ तुम्हारे हो जाऐ हमें इतना मजबूर कर दो।-
कुछ हदें हैं मेरी कुछ हदें हैं तेरी..!!
लेकिन दायरों में भी इश्क़ होता है…!!❤-
समंदर न सही पर एक नदी तो होनी चाहिए
तेरे शहर में ज़िन्दगी कही तो होनी चाहिए
-
ज़िन्दगी के सफ़र में आपका सहारा चाहिए
आपके चरणों का बस आसरा चाहिए
हर मुश्किलों का हँसते हुए सामना करेंगे
बस ठाकुर जी आपका एक इशारा चाहिए-
ना तुम दूर जाना ना हम दूर जायेंगे,
अपने-अपने हिस्से की दोस्ती निभाएंगे।-
“तुझे “पलकों” पर बिठाने को जी करता है,
तेरी “बाहों” से लिपट जाने को “दिल” करता है,
ख़ूबसूरती की “इन्तहा” हैं तू,
तुझे अपनी “ज़िन्दगी” बनाने को जी करता हैं”-
“आखें खोलू तो… “चेहरा” तुम्हारा हो,
बंद करू तो… “सपना” तुम्हारा हो,
मर भी जाऊ… तो “कोई” गम नहीं,
बस “कफ़न” के बदले, “आँचल” तुम्हारा हो”-
“दिल की “हसरत” ज़ुबा पे आने लगी,
तूने देखा और “ज़िन्दगी” मुस्कुराने लगी,
ये प्यार की “इन्तहा” थी… या “दीवानगी” मेरी कि,
हर “सूरत” में सूरत तेरी “नज़र” आने लगी”-
“मुस्कुराना तो… हर “लड़की” की अदा है,
मुस्कुराना तो… हर “लड़की” की अदा है,
उसे जो “मोहब्बत” समझे… वो सबसे बड़ा
“गधा” है”-