हर गलती को सुधार कर, हमको गले से लगाया था
जिसके नाम का उचारण, पहले ही भगवान ने बताया था
उस माँ की बात कर रहा हूँ, जिसने दुनिया दिखाया था।
जन्म लेने पर जिसके आँचल का सहारा पाया था
जिसके चेहरे को देख अपना सारा दुख भुलाया था
उस माँ की बात कर रहा हूँ, जिसने दुनिया दिखाया था।।
वो माँ ही थी जिसने होठो को भाषा सिखाया था ,
वो माँ ही थी जिसने विद्यालय का रास्ता दिखाया था,
उस माँ की पूजा करो जिसने तुम्हें विदवान बनाया था
उस माँ की बात कर रहा हूँ, जिसने दुनिया मे चलना सिखाया था 🙏🙏-
Rudra Rajput
(R P rajput)
4 Followers · 11 Following
Raised your standard one of the most important weapon to success
Joined 28 February 2021
20 JAN 2023 AT 5:47
22 JUL 2022 AT 9:59
हमारे प्रसिद्ध होने का कुछ मंज़र ऐसा है
जो कभी खनजर रखते थे पीठ पीछे
वो पुछते है भाई तो कैसा है-
8 NOV 2021 AT 23:13
दुनिया ने लिखे होंगे बड़े बड़े rules
हम राजपूतों ने इतिहास सदा लिखा है
जिस उम्र में लोग मस्ती करते है
उस उम्र में हमने ने तलवार चलना सीखा है-
7 NOV 2021 AT 17:25
तुमको छोड़कर किसी दूसरे को कैसे अपनाए हम
तुमसे प्यार कितना करते है ये कैसे जताए हम
आपने हमको छोड़ दिया ये कमाल है आपका
अपको छोड़ने की हिम्मत ,ये कहां से लाए हम
-
6 NOV 2021 AT 17:50
हमने कुछ गुस्ताखियां ही क्या कर दी
हमारे अपने ही हमसे रूठने लगे हैं
हमसे वादा कराया बात करने का
खुद का कराया हुआ वादा तोड़ने लगे हैं-
4 NOV 2021 AT 10:50
I am the king of my own kingdom
I never want to live in cage
Because l like freedom-
4 NOV 2021 AT 10:42
राखियो भरोसा मां - बापू
आपका नाम उच्च कर दूंगा
आपकी खुशियों की क़ीमत मेरी जान हुई
तो अपना जान लगा दूंगा-