Rudra Nitin   (Inkandpebble)
84 Followers · 27 Following

"कल पे सवाल है,
जीना फ़िलहाल है।"
#भारतीय🇮🇳
#बनारसी😎
।।भक्त महाकाल।।🙌
#चाय❣️
Joined 26 December 2019


"कल पे सवाल है,
जीना फ़िलहाल है।"
#भारतीय🇮🇳
#बनारसी😎
।।भक्त महाकाल।।🙌
#चाय❣️
Joined 26 December 2019
13 JUN 2024 AT 10:50

इश्क़ हो रहा आप से,
क्या किया जाए..?
रोकें ख़ुद को,
या होने दिया जाए..?

-


12 APR 2024 AT 23:29


कि हर बार तारीफ़ करता हूं मैं तेरे हुस्न की,
हर बार तुझे बयां करने में नाकाम रहे जाता हूं मैं।
कि हर रोज़ जिक्र करता हूं मैं तेरे होने की,
हर बार तुझे अपना बनाने में नाकाम रहे जाता हूं मैं।
कि इश्क़ बेपनाह करता हूं मैं तुझसे,
हर बार एतबार करने में नाकाम रहे जाता हूं मैं।
🌼❤️🥀

-


23 FEB 2024 AT 1:55

हंस के गुज़ार लेता हूं दिन अपना,
ख़ुद से तो रात में मिलता हूं।

-


21 FEB 2024 AT 14:38

अंधेरों को जीने लगा हूँ मैं,
हाँ इश्क़ से मुह मोड़ चुका हूं मैं।

-


8 FEB 2024 AT 23:44

ये कहना थी मुझे मुहब्बत है उनसे,
ये कहने में मुझे ज़माने लगे।

-


8 FEB 2024 AT 23:38

मैं इज़हार करूं तो इंकार भी हो सकती है,
तुम इज़हार करो तो हां की जिम्मेदारी मेरी है।

-


29 JAN 2024 AT 21:27

मैं नज़र ना आऊं
और तुम बेचैन हो जाओ,
'इश्क़ में ऐसा मुकाम चाहिए।'

-


23 JAN 2024 AT 0:03

आ जाओ मिलने मुझसे इन सर्द रातों में,
ये मेरी अर्जी है,
जो ना आओ तुम, ये तुम्हारी मर्जी है।

-


19 JAN 2024 AT 0:17

किसी ने पूछा प्रेम का अर्थ क्या है?
मैंने कहा, जो दूर हो कर भी पास है,
वही प्रेम हैं।

-


11 JAN 2024 AT 22:39

आज वही कल है,
जिस कल की फ़िक्र,
तुम्हें कल थी..!!

-


Fetching Rudra Nitin Quotes