बहुत दिन हो गये हैं तुमसे बिछड़े,
तुम्हे मिलने को अब मन कर रहा है।
😶-
ओ किसी से बात भी करे तो जलता है दिल,
पहली मोहब्बत है ना इतना तो बनता है।-
Rate kisi yaad me katati h,
Aur din daftar kha jata h.
Dil jeene ko mayal hota hai,
Aur maut ka dr aa jata h.
Sach puchho to Rudra
mai us daur se wakif hu,
Dard-e-dil kitna bhi chhupao
O aankho se bahar aa jata h.-
Milne ko to hajar mil jayenge,
Ek wahi nahi milta,
Jis se pyar ho jaye.-
"Relations never die with natural Death..
They are always murdered by ego, attitude and igonorance"..-
आ जाओ कभी चाय पर, कुछ बात करते
हैं
कल जहां खत्म हुई थी, वहीं से शुरुआत
करते हैं.....
-
वो मुझे गुड नाईट बोलकर अब किसी और के लिए आॅनलाइन आती है,
मुझे सुलाकर वो किसी और के सुनहरे सपने सजाती है,
वो जिसका एक पल भी मेरा बिना नहीं कटता था,
आज वही मेरा मैसेज सीन करके छोड़ जाती है,
वो जिससे बात किये बिना वो खाना भी नहीं खाती थी,
आज वही भरपेट खाना खाके सो जाती है,
वो जिसकी जिंदगी कभी मैं हुआ करता था,
आज वही किसी और को अपनी जिंदगी बताती है,
वो जिससे कभी अलग न होने की कसमें खाया करती थी,
आज वही कसमें वो किसी और के साथ निभाती है,
वो जिसकों मेरा किसी लड़की के साथ खड़ा होना मंजूर नही था,
आज वही किसी और लड़के के साथ खड़े होकर फोटो खिंचवाती है,
वो जो कभी मेरे साथ साईकिल में स्कूल जाया करती थी,
आज वही किसी और की बाईक में बैठकर जाया करती है॥
Ritesh babu-