Maybe this time isn't about finding love but rather learning how to enjoy your own company instead. maybe this time isn't about hustling for your dreams but rather slowing down and figuring out what's worth hustling for.maybe the lesson is not how best to chase the things we think will make us happy but learning to be happy wherever we are instead
-
'' मेरा चाँद आज यू उदास ना होता
अगर वो सितारों से दिल्लगी ना करते।। ''
-
'' उसकी इंतजार में
सबको भुलाये बैठे हैं
वो समझेगा नहीं
इतनी वफाएं उससे कर बैठे हैं ''-
मंजिल तो बोहोत आसान सा था
मैंने रास्तों में उलझनें 🎯🛣
पैदा खुद हीं कर लिया
और मेरी मंजिल बोहोत हसीन थी
मैंने एक भुल कर 😔🚣♀️
अपनी कश्ती खुद ही डुबो दिया
-
वक़्त के साथ
बदल गये वो
मुझे छोड़ किसी और के गली
भटक गये वो फिर
हमने जब उनकी राहों से
घर वापसी कर ली
फिर वहीं बोलें
तुम तो बड़े आदमी हो गये हों-
''इस्क करू या नफ़रत करू तुझसे
सजदा करूँ या शिकायत करूं तुझसे
मर्ज हूँ तेरे इस्क का ! दवा कहूँ तुझे?
या मेरे समुद्र सा इस्क का 😅
साहिल कहुँ तुझे? ''-
अरे कोई तो केह दे उनसे
वो रोज खिडक़ी पर ना आया करें
आये पर अपनी जुल्फे झटाके
बेमौसम बरसात ना किया करें ।।
दिल बीमार सा हो जाता हैं
उनकी अदाएं देखकर
हाय ये जालिम उनकी आँखे
केह दे कोई उनसे
आँखों पे कागज का यू पेहरा
ना वो लगाया करें ।।
-
अपनें मोहब्बत पे
मैं लिखती भी तो क्या लिखतीं
चंद रोज का सफर हीं लिखती
उसकी यादें भी नहीं आतीं अब
लौट के उन धुंधली यादों को
हीं लिखती ;और
अपनें नाकामयाब मोहब्बत को
लिखती ; और क्या लिखतीं 😔-
मेरे बस में नहीं
तुम्हे और प्यार करना
मैं अपनी जिंदगी दाव पर लगा आया
तुझे खुश करते करते
मैं अपना सब कुछ हार गया
इस प्यार के राह पर चलते-चलते
रोज अंगारों सा जला हूँ
तुझसे मोहब्बत करके
और मैंने मेरे अपनों का भी
यकीन तोड़ आया
एक तुझ पर यकीन करके-
Oye सुनो ;
तुम बेवजह हर वक़्त⏰ मुझे याद मत किया करो
यु याद कर मुझे 😭
आँसुओं की बरसात🌧 मत किया करो
और मुझे हिचकिया बहोत आतीं हैं आजकल
इसलिए हर लम्हा याद कर मुझे ,
यु बेचैन😡 मत किया करो-