Radiant eyes, calm face and your docile smile
Alluring countenances are as vast as river Nile
Virtuous proprietor of my impassioned heart
I need you to hold my hand and walk miles.-
*Strive to impress with mind
*I respect those who respect women
My Dear Love
Something gave me sleepless nights. The sweetness in your words, the humbleness in your thoughts, that charm in your eyes, the shine in your smile, the softness in your talk, the style in your walk. I don't know what it is but all I ever wanted was someone like you. Baby I promise as long as the stars twinkle in the sky, till the ocean run dry, till the day i die, I will love you. Be mine forever, no price i won't pay to hold your hand and walk together.-
यूँ तो घर से बाहर भी कम ही निकलती हूँ,
पर उसकी आँखों में दुनिया देखी है मैंने।-
धड़कनें जो तुम्हारे नाम से चलती हैं
थम सी गई हैं
कि अब साथ नहीं हो तुम
ये हाथ जिनको थाम लिया करते थे तुम
तलाशते हैं तुम्हें
कि अब साथ नहीं हो तुम
चूम लेते थे जो लब तुम्हें बेवज़ह
कैसे समझाऊं इनको
कि अब साथ नहीं हो तुम
आँखे जो सिर्फ तुम्हें देखा करती थी
आंसू बोया करती हैं
कि अब साथ नहीं हो तुम
न तुम मुझे समझाने आओगे न इन सबको
चलो मान ही लेते हैं कि अब साथ नहीं हो तुम
पर दिल कहता है कि जहाँ मैं हूँ वहीं हो तुम।
-
Then you vanished without courtesy of a text or call
I guess the truth is I meant nothing to you at all-
एक आम आदमी और सैनिक में फर्क बस इतना है कि
आम आदमी वेतन के लिए जीता है और सैनिक वतन के लिए-
औरतों की इतनी इज़्ज़त करता है आदमी
कि हर गाली में उनका ज़िक्र होता है लाज़मी
औरत भी क्या करे क्योंकि आलम ये है कि
कुछ आदमियों की शक्ल पर ही चू** लिखा होता है
तो औरतों की गाली भी बाहर आने से मना कर देती है।-