Ruchi Pandey   (रुचि पांडेय)
142 Followers · 194 Following

In love wid my life
Joined 27 January 2020


In love wid my life
Joined 27 January 2020
31 MAR 2022 AT 22:05

जिंदगी तब तक ही अच्छी थी पापा जब तक मैं आपकी जिम्मेवारी थी,
जब से मुझ पर जिम्मेवारियां आयी हैँ मैं जीना भूल गयी हूं!!

-


27 JAN 2022 AT 22:47

मालूम है मुझे कि घायल मेरे पांव
तुझ तक पहुँचते- पहुँचते दम तोड़ देंगे।
पर मुहब्बत इतनी है,
कि हर पल चल रही हूँ।।— % &

-


10 DEC 2021 AT 16:50

कहीं रोशनी देने गया सूरज ,
कहीं अंधियारा कर गया।
आज का सूरज भी अस्त हो गया।।

-


6 DEC 2021 AT 10:40

कतरा -कतरा जली हैं मेरी ख्वाहिशें,
हाँ अब जा कर करार मुझे आया है।।

-


4 DEC 2021 AT 21:18

खुद को लगा ली मैंने अपनी नज़र,
कि अब आईना देखने का भी मन नही करता!!🤗

-


1 DEC 2021 AT 15:29

हर किसी में ढूंढती हूँ अक्स तुम्हारा,
कहीं तुम्हारी बातें नहीं मिलती ,
कहीं तुम्हारा प्यार नहीं मिलता।।

-


25 NOV 2021 AT 0:29

ये बेजान जिंदगी अनोखे मोड़ पर आई है,
फिर यादों के झरोखों ने तेरी तस्वीर दिखाई है।
तमन्ना है तू चांद की तरह दूर ही रहे मुझसे,
ख्वाइश मरने की ,पर आँखों में रुलाई है।।

-


6 NOV 2021 AT 1:07

When people say- तुम तो हमें एकदम भूल गयी हो,
Deep inside my heart I feel - मैं तो खुद को ही भूल गयी हूँ।

-


6 NOV 2021 AT 0:20

खुद को जलाकर ,
रौशन तुम्हारे घर को किया है।
हर बहु अपने ससुराल में,
एक जलता हुआ दीया है।।

-


24 OCT 2021 AT 23:59

तू हँसता रहे, खिलखिलाता रहे,
गुनगुनाता रहे तू जहां रहे,
हो खुशियों की बौछार वहाँ
जिस जगह भी तेरे कदम पड़े।
हो मंज़िल वो तुझको हासिल
जिसको बस तुमने सोच लिया
हर बार तुझे हर जीत मिले
कहीं ना ग़म का साया रहे

-


Fetching Ruchi Pandey Quotes