Focusing on the warmth and abundance of AugustThe sun, a golden coin in August's sky,
Shines down on us, a warmth that will not die.
Like fields of gold, my love for you expands,
In this sweet season, held within my hands.
The air is thick with scents of sun-soaked earth,
As summer's bounty shows its vibrant worth.
Just as the harvest promises its yield,
So does my heart, forever on your field. ,-
मैं तुम्हारी प्रार्थनाओं से नहीं मिली तुम्हें..मैं बस तुम्हें तुम्हारे प्रेम से मिली.!
तुम्हारे प्रेम में जो सहजता है..जो भरोसा है..वही मेरा संबल, मेरा अभिमान बना,और मुझे खुद की नजर में बेशकीमती बना गया..!!❤️-
यदि केवल शरीर ही किसी पुरुष को बाँधने का माध्यम होता,तो सुखशाला की स्त्रियाँ ही संसार की सबसे महान प्रेमिकाएँ होतीं।
वह अपनी वासना की तृषा वहीं जाकर बुझा लेता
ना कोई बंधन, ना कोई अपेक्षा, ना कोई उत्तरदायित्व।
फिर न वह घर की तलाश करता, ना किसी स्त्री की आँखों में अपनापन खोजता,
ना ही जीवनभर साथ निभाने की कोई कामना उसके हृदय में पलती।
परन्तु, पुरुष की प्रकृति केवल इन्द्रियों की सीमाओं में नहीं बंधती वह बंधता है ममता की कोमल छाया से,
प्रेम की निस्वार्थ धार से और सम्मान की सजीव भावना से।
जब कोई स्त्री उसके भीतर झाँककर उसे केवल पुरुष नहीं, एक इंसान, एक सहयात्री, एक संवेदनशील आत्मा के रूप में देखती है तो वहीं उसकी यात्रा ठहर जाती है।
वहीं उसका दिल स्थिर हो जाता हैऔर वहीं से वह एक संसार रचने लगता है जिसमें केवल देह नहीं, आत्मा भी अपना स्थान पाती है।
एक स्त्री जो उसे अपने स्नेह से संवारती है,जो उसकी खामियों को भी स्वीकार कर लेती है,जो हर जीत में उसकी आँखों की चमक देखती है और हर हार में उसका हाथ थामे रखती है वहीं बन जाती है उसकी जीवनसंगिनी।
-
Your healing hands and caring heart make a difference every day." you change possibilities into miracles "On this special day, we salute your unwavering commitment to health and well-being." "Your sacrifices and hard work inspire us to live healthier lives." "Happy Doctors' Day to those who dedicate their lives to saving others
-
कनखियों से देखती हुं देर तक उसको
अक्सर पूछती हो 'इतना प्यार क्यों है मुझसे'
वो मुस्कुरा देता हूँ बदले में हौले से और बड़ी ही गर्व 'से कहता है अब है तो है'
ठहरती है निगाह मेरी उसके चहरे पर
गुस्से से कहती हुं 'कैसा लड़का है ये'
वो हँस पड़ता है खींचकर अपनी ओर
पेशानी को मेरे चुम के कह उठता है 'अब है तो है' ❤️
-
उसे यकीन है खुद पर.,
कि वो मुझे भूल जायेगा....!! #
~★~
हमे भी दिल से भरोसा हैं .,
की हम उसके जहन में रहेंगे
-
खोल दीजिए थोड़ी सी बाहें उनमें समा जाने का मन है...
आज जाने क्या बात है तुम्हे बेइंतहां चाहने का मन है..!-
तेरी याद में सुस्त मेरा मन
जैसे इतवार की सुबह में नींद में अलसाई आँखें !-
सुनो !
तुम अपने प्रेम को सहज ही रखना
मत ले जाना उसके शीर्ष तक ...
नहीं तो ये विरह का कारण बनेंगी ...
और प्रेम
इंतज़ार में मुरझा जाएगा
उसी देहरी पे...
जहाँ माथे के चुम्बन से
हर्षित हुआ करता था कभी ...-
एक लंबी नदी को गहरे कुएं से प्रेम हो गया,
नदी कुएं से बहने की आशा रखती है और कुआं नदी के स्थिर होने की आशा रखता है, दोनों ही पीड़ित है, लेकिन दोनों एक ऐसे संबंध अनुभव करते हैं जिसे समझाया नहीं जा सकता,
किसी के वास्तविक स्थिती को बदलकर प्रेम किया नही जा सकता...!-