Ruchi Nayyar   (RRuchi Nayyar @eshasase#)
520 Followers · 252 Following

read more
Joined 23 July 2018


read more
Joined 23 July 2018
23 APR AT 13:56

तू अनक्ष, तू अनय अनंकुश, तू आतंक
तुझ पर कैसी कविता! तुझ पर थू आतंक हाथों में लाल कंगन, बगल में प्रियतम को सुलायी है
उसने इस देश में हिंदू होने की कीमत चुकाई है...! निशब्द 😢🙏🏻💔

-


22 APR AT 6:57

हूए इसकदर की तेरी यादों के आईने में निहारा है खुद को
तेरे ही अक्स से संवारा है खुद को

-


5 APR AT 19:47

😂🤣😂🤣😂

सुन रहे हो ना दोस्तो
मुझें दस लड़को ने बाबू कहा ,,,,
मैंने बर्दाश्त कर लिया ।।

मैंने एक लड़के को भाई कहा ,,,,
ब्लॉक कर दिया 😌😌
मुझे इन्साफ चाहिए ,,,,, 🙈🙈
😝😂😂😜🙈 🤣🤣👍👌
😂🤣😂🤣😂🤣😂🤣🤣🤣

-


1 APR AT 18:03

“The one who truly loves you, even if all ties between you are severed, will weave another thread and reach you.”

-


31 MAR AT 11:57

जिंदगी अपनी हम तुमका दान दई दे

ज्यादा कलेश करो तो परान लै ले😐

-


31 MAR AT 11:48

मैं बातें बना लेती हू बातों के पकौड़े बना लेती हूँ...

मुँह बना लेती हूँ😏 ख्याली पुलाव

बना लेती हूँ...

दिमाग का दही बना लेती हूँ

फिर उसी दही का रायता बना लेती हूँ

फिर भी लोग कहते है मुझे कुछ बनाना नहीं

आता है ...भगवान हद्द हो गयी ये तो.

वाकई हद हो गई😂😂

-


31 MAR AT 8:53

उसने कहना था फ़क़त चांद रात मुबारक मुझको

और मेरी ईद ने त्योहार में ढल जाना था,,

-


31 MAR AT 8:43

मिठाइयों की खुशबू और सेवइयों की मिठास,
ईद का दिन लाए आपके लिए खुशियां खास,
मुबारक हो आपको यह प्यारा सा त्योहार,
रब से मिले आपको खुशियां अपार
हैप्पी ईद-उल-फितर to all my yq family ❤️🙏🏻

-


29 MAR AT 8:47

When home is a person
Not a place
That's a love.

-


25 MAR AT 8:53

जब तक हम
उपयोग में लाने योग्य हैं

लोग हमें सुविधानुसार
प्रयोग करते हैं

हम स्नेह के धागों में लिपट
स्वयं को खोकर निपट

जीवनभर भ्रम में जीते हैं
और संबंधों का दम भरते हैं...

-


Fetching Ruchi Nayyar Quotes