Ruchi Nayyar   (RRuchi Nayyar @eshasase#)
496 Followers · 250 Following

read more
Joined 23 July 2018


read more
Joined 23 July 2018
9 MINUTES AGO

यूँ तो सब धुआँ है-
ये बदन मेरा
उतनी ही बची हुं
जितनी तेरे लम्स की तसीर

-


6 HOURS AGO

हमें हमारी शयारी का मेहनताना चहिए
मेरे कतिबा तेरे संग एक शाम शायराना चहिए

-


8 HOURS AGO

अगर मयस्सर हमको
उनकी एक झलक हो
जाए हमारा भी
इंतजार मुकम्मल हो जाए - -

-


YESTERDAY AT 10:40

जीवन में कई बार जब हमें बहुत ज़्यादा भूख लग रही होती है, तो हमारे पास जो भी होता है, चाहे वो हमारी पसंद का हो या ना हो, हम खा लेते हैं। ठीक उसी तरह जब हम ज़िंदगी में बहुत अकेला महसूस करते हैं तो उस वक़्त हमको कोई भी दोस्त मिलता है (ऊपरी प्रेम दिखाने वाला), वो हमसे ज़रा सा प्यार से बात करेगा और हम बहुत attached फ़ील करने लगेंगे। और इस तरह हम अक्सर जीवन में ग़लत लोगों/परिस्थितियों को attract करते हैं। जानते हैं क्यूँ ?? क्योंकि हमारे अपने अंदर उस समय बहुत ज़्यादा Void (ख़ालीपन) होता है। हम ख़ुद से connected नहीं होते और ये problem हमेशा ऐसे ही चलती रहती है। Until and Unless we stop, और ये सोचें कि हम अपने लिए enough हैं। उसके बाद जब हम अपने आप से connect होना शुरू करेंगे ये problem ख़ुद बख़ुद हमेशा के लिए resolve हो जाएगी।
And to stay connected with ourself…We must practice meditation, self talk, self motivation, gratitude and the most important FORGIVENESS.
.
Love and Light to everyone ❤️🙌🏻

-


4 MAY AT 22:20

पढ़ रही हूँ लबों की
जुम्बिश को,,
वो अगर बोलती तो
क्या कहती.

-


4 MAY AT 22:17

ज़बां पे लागा लागा रे
नमक इस्क का हाय,
तेरे इश्क़ का..

-


3 MAY AT 21:22

हमारा इश्क़ इबादत
का अगला दर्जा है,,
ख़ुदा को छोड़
आयत तेरे नाम की
पढाते है यारा---❤️

-


3 MAY AT 21:16

तुझसे कुछ और ताल्लुक़
भी ज़रूरी है मेरा ,,
ये रूमानियत तो किसी वक़्त
भी मर सकती है ..
#जांना

-


3 MAY AT 20:39

अंतिम पल में जब
मौत सामने खड़ी हो
साँसे अपने आरोह-
अवरोह में उलझी हों,
तब एक पल के लिए
मेरे सामने आना
मैं देखना चाहती हूँ
जो साँसे तुम्हारे नाम
से थमती थी! जो देह
तुम्हारी आवाज़ सुनकर
शिथिल हो जाती थी..
वो अंतिम क्षण में खुली
आँखों से तुम्हें देखकर
क्रियाशील होतीं हैं !
या ठहर जायेंगीं दोनों आँखें
तुम्हारे निर्विकार चेहरे पर !
और एक शाश्वत प्यास लिये
मौत भी खूबसूरत हो जाएगी..

-


3 MAY AT 17:40

मुझे तुमसे नहीं तुम्हारे
मोह से मुक्त होना है..
ताकि मैं तुमसे और
अधिक प्रेम कर सकूँ..
बिना किसी उम्मीद के
बिना किसी शिकायतों के..

-


Fetching Ruchi Nayyar Quotes