फिर नई करवटें ले रही है जिंदगी ।
फिर कुछ नई उमंग है ।।
फिर कुछ रंग भरे हैं नए ।
फिर ये आसमां मेरे संग है।।-
रोज़ आकर दस्तक देते लम्हें कुछ सुकुं के।
फुर्सत में आना कहकर उसे रोज़ वापस लौटा दिया करते हैं।।-
Bhagwan ya to solo trip ke liye confidence de do
Ya fir sath me ghumne wale dost de do-
पर्वत सा अड़ा रहूं मै
तेरी रक्षा को खड़ा रहूं ..
मिट्टी से लिपट कर तेरी
विजय तिलक करता रहूं ..
लड़ता रहूं ।।🇮🇳🇮🇳
लड़ता रहूं ।।🇮🇳🇮🇳-
कहीं सारी किताबों के ढेर में
एक किताब..
जिसे बार-बार खोलने का दिल करें..
जिस के पन्नों पर
लिखे हर शब्द की
गहराई में उतरने का दिल करे करे..
कुछ ऐसे बाते लिखीं होती है
जिससे दिल को सुकून मिलता है
अनायास कभी अकेले में बैठ कर
उन्हें. दोहराने का. दिल करे
कभी कोई ऐसा भी वृत्तांत होता है
जिसकी छाया मस्तिक से ज्यादा
दिल पर उभरती है
बैठे बैठे कहानी के उस हिस्से में
कभी खो जाने का दिल करे
किताबों की दुनियां भी
बहुत जीवंत होती है
कभी आप उसमे होते है
कभी उस सी आपकी जीवन होती है
एक अथाह समुद्र जो बिना तल का है
जितना मै डूबती जाऊ
उतना ही और
डूब जाने का दिल करे
-
मुझमें भी एक जीवन है
जीने को एक ज़हां दो..
पंख है मुझमें भी
मुझे उड़ने को आसमां दो ..
-
क्यों टटोलना एक गुजरे ज़माने को।।
क्यों ना एक नई कलम से एक नई दास्तां लिखें।।
-
कही एक मन में छुपा है
मन का संघर्ष..!
बीत जाने का इंतज़ार करो
या लड़ो जीत जाओ
मन का संघर्ष..!
कमान लो और दिशा दो
लक्ष्य की ओर
नियंत्रित रहेगी तभी
मन का संघर्ष..!
-