Ruchi Gautam Pant   (“रुचि”)
69 Followers · 22 Following

दिल से लेखिका
Joined 31 May 2020


दिल से लेखिका
Joined 31 May 2020
8 APR AT 15:11

सोचती हूँ..

एक दिन पंख मिल जाएँ,
तो आसमान छू आऊँ मैं,
ना डरूँ मैं ऊंचाइयों से,
मन मस्त-मगन हो जाऊँ मैं।

एक दिन लहर मिल जाए,
तो दरिया सा गहराऊँ मैं,
ना डर हो मुझे डूबने का,
अपने क्षितिज को ख़ुद बनाऊँ मैं।

एक दिन रंग मिल जाये,
तो फूलों सा इतराऊँ मैं,
ना हो मुझ में घमंड कोई,
बस घर आँगन महकाऊँ मैं।

और थोड़ा सी नादानी मिले,
तो भँवरा बन मडराऊँ मैं,
ना डर हो मुझे सज़ा का,
बस ख़ुशबू से भर जाऊँ मैं।

-


25 MAR AT 14:08

The Surrender
Do you know when a woman surrenders?
Not in defeat, but in quiet strength—
She surrenders when she finds the love she deserves,
When her heart finally feels at rest.

She surrenders when the weight of disrespect
Becomes too heavy to bear.
When she chooses to love herself first,
To breathe, to heal, to repair.

She awakens when she sees life is too short
To stay with a man who doesn’t care.
She takes that first bold step forward,
No longer trapped in silent despair.

She rises when she remembers—
She is more than someone’s afterthought.
She has a name, a voice, a dream,
A dignity that can’t be bought.

A woman moves when there’s nothing left,
When love turns into an empty shell.
The deeper she pours, the wider the cleft,
A story of longing she knows too well.

She walks away when wounds run deep,
When a relationship clings like a creeping vine.
She knows her league, she knows her worth,
She dares to rewrite her own design.

She lets go when begging is no longer an option,
When she sees herself whole once more.
She surrenders, not to a man, but to freedom—
And in that surrender, she soars.

-


21 MAR AT 0:05

I want to heal

I want to go back to my childhood,
To heal,
Because I can’t bear to pass on these wounds
To my daughters.

I want to go back and bring my mom with me,
So I never have to fear losing someone again.
I want to go back and hear myself being heard,
So I never feel invisible.

I want to go back and stop others from sympathizing,
So I no longer feel the need to please anyone to find happiness.

I want to go back and live my childhood fully,
So I don’t spend my life longing for joy.
I want to go back and make things right,
So my brother doesn’t have to carry pain forever.

I want to go back, but only for the assurance
That I will never be this version of me again.

-


10 MAR AT 23:39

मेरे जाने के बाद मेरे ख़त टटोलने वाले,
काश तूने मेरे जीते जी मुझसे बातें की होती।

-


4 MAR AT 20:09

Met the Inner Child

I met a girl, seven or eight,
A lean little soul, delicate and straight.
Knee-length frock, a quiet grace,
By the window, lost in space.

A low ponytail, flicks on her face,
Bathed in daylight’s soft embrace.
Silent she stood, distant, withdrawn,
A shadow of words left unspoken, forlorn.

The more I reached, the more she hid,
A wall between, though nothing forbid.
Yet, in her stillness, she wanted me near,
A presence she needed, though cloaked in fear.

I stayed beside her, feeling the air,
A quiet comfort, a tender care.
She didn’t speak, nor did I,
But in that silence, I heard her sigh.

-


16 FEB AT 18:10

मेरी तू!!

मैं नहीं चाहती, तू मेरी आकांक्षाओं का ज़ोर ले,
पर मैं चाहती हूँ, तू अपने हाथों में अपनी ज़िंदगी की डोर ले,

मैं नहीं चाहती तुझसे गाड़ी बंगला शान और शौकत,
मैं चाहती हूँ, जहाँ हो तू खड़ी, तेरी हो अलग दमक,

मैं नहीं चाहती तू देश का प्रधानमंत्री बन जाये,
पर मैं चाहती हूँ, तू अपने नेक कामों के लिए देशभर में पहचानी जाये,

मैं नहीं चाहती तू भटक जाये उन राहों में जो तेरी हैं ही नहीं,
मैं चाहती हूँ, तू भी सबसे ज़्यादा ख़ुद को चाहे,

मैं नहीं चाहती तेरी आँखों में आँसू,
मैं चाहती हूँ, देखना कैसे गिर कर ख़ुद संभलती है तू,

मैं नहीं चाहती तू भागे किसी के पीछे, रोए गिड़गिड़ाए,
मैं चाहती हूँ, जो भी चाहे तुझे,
वो तेरे पापा मम्मी की तरह तेरे लिए पलकें सजाए,

मैं नहीं चाहती, तू कोई भी बात मुझे छुपाये,
आजा बांट ले दिल को हर बात, खुश है तो माँ भी साथ में ठहाके लगाये,
और परेशान है तो आजा, माँ तुझे जी भर गले लगाये,

मैं नहीं जानती तू अपने पहचान ख़ुद कब बनायेगी,
हाँ बस एक डर है की तू भी कहीं भीड़ का हिस्सा ना बन जाये,

मैं नहीं जानती क्या लिखा है तेरी क़िस्मत में,
हाँ पर मैं चाहती हूँ जब तक है तू अपनी माँ के आँचल में,
हमेशा चहचहाये, हमेशा मुस्कुराए।

-


16 FEB AT 18:04

"छोटी- छोटी यादें, छोटी सी गौरेया"

मैं छोटी थी, तो वो भी छोटी थी,
राह तकती मेरी रोज़, खिड़की के झाले से,
जैसे ही सुनती मेरी आहट,
फुर्र कर आ बैठती आँगन के कोने पर,
हाथों में मेरे गेंहू-बाजरा के दाने,
खनक या ख़ुशबू से पहचान लेती थी,
मैं छोटी थी, तो वो भी छोटी थी।

जब तक थी में आँगन में,
एक कदम ना आगे बढ़ती,
और मेरे जाते ही, सारे आँगन में फुदकती,
टेढ़ी नज़रों से देखती, कोई आया तो नहीं,
और दाना लेकर फिर उड़ जाती थी,
मैं छोटी थी, तो वो भी छोटी थी।

फिर दिन हुए बहुत वो लौटी नहीं थी कब से,
दादी बोली, गई होगी वो अपनी नानी के घर,
यू दिल छोटा ना करो, आ जाएगी वापस वो जल्दी,
फिर हुए २ महीने, मन मेरा ना लगता था,
स्कूल से घर और घर से स्कूल बस इतना ही मन चलता था,
फिर एक दिन फ़ररर की आवाज़ पर मैं आँगन में भागी,
और देखी मैंने मेरी गौरेया, अपने बच्चों के पीछे भागी,
दो छोटी सी और गौरेया मेरे आँगन में आई थी,
मैं तो छोटी थी ही, वो गौरेया दो और छोटी गौरेया लाई थी।

-


4 FEB AT 20:38

दूर तक फैली वादियों में कुछ महक ऐसी है,
चाँद सी रौशन ये राहें कुछ फ़लक जैसी हैं।
आज इस पल इस वक़्त में,
तुझ संग रहे रूहेदारियाँ सदा,
कुछ तलब ऐसी है।

-


4 FEB AT 20:31

भीनी सी ख़ुशबू है तेरी पिया,
मैं हूँ महक जाती कुछ ऐसे,
बाँहों में तेरी हूँ ऐसे पिया,
बहती सागर में नदिया हो जैसे,

चाहूँ तुझे कुछ मैं ऐसे पिया,
कहना चाहूँ पर कह ना पाऊँ तुझसे,
कैसे समेटेगा चाहत मेरी,
मैं हूँ वादी जिसकी थाक ना हो जैसे।

-


4 FEB AT 20:28

एक नज़र,
एक ही मंज़र,
एक शब,
एक है सहर………

-


Fetching Ruchi Gautam Pant Quotes