Ruby Yadav   (रूबी यादव)
124 Followers · 27 Following

read more
Joined 11 May 2019


read more
Joined 11 May 2019
6 FEB 2022 AT 0:25

प्रेम की सफलता,
प्रेमिका को काबू में करने में नहीं
उसके काबिलियत को समझने में है— % &

-


15 DEC 2021 AT 22:34

प्यार के बिना इंसान टूट भले ही सकता हो
पर उम्मीदों के
बिना तो वह जीवित भी नहीं रह सकता है

-


4 DEC 2021 AT 16:11

तेरी खुशी में खुश,
तेरे गम में उदास हूँ मैं,

तेरी उम्मीदों का जहाँ,
तेरी निराशा का आस हूँ मैं,

नहीं कोई मुझे तुझसे प्यारा,
बाकियों के लिए आम,
तुम्हारे लिए खास हूँ मैं,

तुम्हारे पास हूँ तुम्हारे साथ हूँ,
जो कभी न टूटे,
वो अटल विश्वास हूँ मैं।

-


19 NOV 2021 AT 14:03

कोई 'नीति' क्या समझूं और क्या अपनाऊं मैं?
मुझे तो अब हर किसी के 'नियत' में ही खोंट नज़र आने लगा हैं.....

-


25 AUG 2021 AT 12:25


जब हम घर से दूर शहर में अकेले थे
तो जिम्मेदारी का आभास तक नहीं था
पर जब आज अचानक भाई- बहन के
साथ होने की बात आई तो जिम्मेदारी
तो छोड़ो साहब एक पल में ही
अचानक हम जैसे बड़े हो गये............👇👇

हुनर भी आ गया रहने का....
शलीका सिख गये चलने का....
प्रतिबंध लग गया अनावश्यक बाहर घुमने पर.....
नियंत्रण भी हो गया स्वयं के खर्चे पर .....
खुद-ब-खुद कोशिश होने लगी रेगुलर होने की....
फ़िकर और भी होने लगी अब पढ़ाई की ....
इच्छा भी बहुत तीव्र होने लगी यथाशीघ्र लक्ष्य को पाने की ....


-


7 AUG 2021 AT 16:34

दोस्तों का वायस मेसेज सुनने के लिए
स्पीड सी लगने वाली उस ईयरफोन सी
मैं,
और वह अंतिम पड़ाव तक रूकने
वाला एक परसेंट बचे फोन बैटरी की
तरह ,
मेरी बाते जिस भी ट्रैक पर होती
कुछ क्षण बाद उन्हें आराम ज़रूर मिल
जाता ,
पर वह जो मेरी बकवास भरी बकबक
सुनता उसके बाद भी उसका पेंसेंश यूं
ही अंत तक बना रहता,

इस तरह एक डिवाइस पेयर की तरह थे हम दोनों
जिसमें एक स्थिर और दूसरा उसे आपरेट करता ।

-


16 JUL 2021 AT 19:53

It would have been better if a person was alone,
there would be no hassle of meeting anyone in his life,
there would be no messy fair of loved ones and strangers,
the world would be very happy if the person was alone


अच्छा रहता अगर इंसान अकेला होता ,
उसके जीवन में न किसी से भी मिलने का कोई झमेला होता ,
न अपनों और परायों का कोई झंझट भरा मेला होता ,
बड़ी सूकुन भरी होती दुनिया अगर इंसान अकेला होता 🌼💮🌼

-


15 JUL 2021 AT 19:53

Some people are never forgotten by heart,
Live far away yet are not forgotten,
There is a tightness of not being together,
But the moments spent with them do not erase them.

-


26 JUN 2021 AT 16:02

तेरा मेरे पास होने से ज़्यादा तेरा
इंतज़ार करना मुझे अच्छा लगता है

तेरे यादों में खोए रहकर तुझसे तेरी
ही बातें करना मुझे अच्छा लगता है

वक़्त कैसा भी हो पर तेरे साथ रहकर
हर शाम चाय पर मिलना मुझे अच्छा लगता है

और जब कभी तुम पास न हो वही
सब याद करने मुस्कुराना मुझे अच्छा लगता है

-


15 JUN 2021 AT 23:01

मैं तुम्हें फिर मिलूंगी

-


Fetching Ruby Yadav Quotes