बस थक सा गया है
'दिल'-
Ruby Dubey
(@nnu)
788 Followers · 36 Following
जिन बातों को हम बोल नहीं पाते ,उन्हें लिख देते हैँ इसलिए तो लेखक कहलाते है................ read more
Joined 5 July 2019
13 JAN 2022 AT 9:37
मैं तुम्हें याद नहीं करती
मैं तुम्हारी उस सख्सियत को याद करती हुँ जो एक वक़्त पे मेरा था......-
12 JAN 2022 AT 23:39
अब तुम मुझे केवल
ख्वाबो में मिलते हो
मुझे तुमपर अब
अपना हक नहीं दीखता
मुझे तुम महसूस नहीं होते अब....
-
12 JAN 2022 AT 10:22
काश तुम थोड़ा और रुक पाते
मैं अभी तैयार नहीं थी
तुम्हें अलविदा कहने को.....-
8 JAN 2022 AT 10:01
हम कितनी बार जख़्मी होते है
घाव तो भर जाते है.......
दर्द का एहसास रह जाता है!-
15 DEC 2021 AT 23:24
इंतज़ार को आसान बनाने के लिए
हम कल्पनाओं का सहारा लेते है
और,
वो कल्पनायें इंतज़ार से ज्यादा दुःख देती है....-
15 DEC 2021 AT 9:46
मैं तुमसें एक दिन जरूर मिलूंगी
तुम, जो केवल मेरे ख्यालों में हो
तुम, जिसमे देखीं है मैंने तम्माम तरह की अच्छाई
तुम, जिससे मैं अब तक अनजान हुँ
पर मुझे पूरा विश्वास है
मैं एक दिन तुमसे जरुर मिलूंगी
पूरी दुनियां में कहीं ना कहीं कोई तो होगा
जो होगा हूबहू मेरे ख्यालों जैसा
-