Happy birthday🎉 to me😍
-
Pagli ladki❤Shinchan💟
Co-author - Rubiya
Meri poetry meri pehchaan :)
All posts ar... read more
जाते - जाते दिल में अपने सब दर्द ले गया
अपनी जिम्मेदारी वो अपनों को ही दे गया
पल भर में ही मिट्टी में मिल गया शरीर उसका
कल तक सालों जीने का एक चाह था जिसका-
Hi
फिर से लौट आए हम खूबसूरत सी शायरी की महफ़िल में
उम्मीद है अभी भी मेरा नाम जिंदा है आप सब के दिल में
-
Haal'e dil mujhe btana nahi aata
Pyaar hume jtana nahi aata
Shayad shabdo ke thode kche hai
Pr ehsaas mere uske liye sche hai-
"कोरोना के चक्कर में पति-पत्नी के
बीच हुआ बवाल"
ओफो
कितनी दफा तुमे जगाऊँ मैं
और हर थोड़ी -थोड़ी देर
बाद वक्त देखकर बताऊँ मैं
ओहो
अपना सारा काम निपटाऊं मैं
कि हर आधे घंटे के बाद
तुम्हारे लिए चाय बनाऊँ मैं
ज्जज्ज
तुम्हारे नहाने के लिए बाल्टी
भरकर आऊँ मैं
और ऊपर से कपड़े तुम्हें
हाथ में पकडाऊं मैं
ओह
अब खाना भी तुम्हारे लिए
बैड पर ही लाऊँ मैं
और नखरे तुम्हारे उठाऊँ मैं
क्या करे अब
करोना के कारण हर घर में बवाल हैं
कब तक अकेले सारा काम करूँ मैं
ये तो हद हो गई भला
अब क्यों ना इस बात पर तुम्हें
ना सुनाऊँ मैं
क्या अब मन की गाथा बताऊँ ना मैं
हे ईश्वर
इस करोना को भगाओ ना
पत्नी को भी थोड़ा सुकून दिलाओना
-
"मृत्यु"
एक ऐसा सच जो निश्चित है परन्तु
कोई स्वीकारना नही चाहता है
एक ऐसी हकीकत जिसे कोई भी
अपनाना नहीं चाहता है
मौत में वो मौन भाव है कि अक्सर
जाने वाले को एहसास नहीं होता
वो अपनों के पास नही होता
मौत कहाँ किसी से हारती है
एक पल में सबसे दूर ले जाती है
वो किसी के लिए ठहरती नहीं है
मौत से बचने का ना रास्ता कही है
फिर क्यों हम इतना घबराते है?
क्यों खुद को एक बोझ तले पाते है?
वो कर्मों का ज्ञान बांटकर हम
क्यों कुकर्म का भार ढोते है?
क्या जीना चाहिए जीवन जैसे
क्या सच में हम जीते है वैसे
अभी वक्त है
संभल जाओ और कुछ बदल जाओ
जिंदगी ना फिर मौका देगी
वो मौत है एक दिन जरूर हमारे जीवन
में बिन बताए दस्तक देगी-