ऋत्विक शर्मा   (Ashk_e_aashiq)
2.8k Followers · 5 Following

मरु~धरा 🌼
Joined 13 August 2020


मरु~धरा 🌼
Joined 13 August 2020

पिछड़ा हुआ मै..

-



वे लड़के जो फोटो में
पोज नहीं बनाते
फ्रेम में किसी तरह फिट
हो जाने वाली हद तक सीमित रहते है...

-



देखो बिना रंग का इंद्रधनुष
निकला है
तुम्हारे बगैर आई बारिश के बाद ~

-



अपराध बनाम उपकार

// चोट / स्वीकार्यता / आपराधिकता //

~मेरे द्वारा किए गए सभी अपराध
जीवन जीने के लिए किए गए न्यूनतम अपराध लगे~

-




किनारे खड़ी जब वो ताकती रही
प्यास को —
उसकी नज़र ने
तालाब को प्यासा कर दिया...

-



हम दोनों
कैद है
कुछ लफ़्ज़ों में

जब भी
लिखी जाएगी
इनसे मिलके ग़ज़ल

हम दोनों रिहा हो जाएंगे...

-



अगर प्रेम फिर लौटे घर पर मेरे
हटाना मत मैला दस्तरखान दर से मेरे ...

-



Settle down with me , cover me up.
Cuddle me in , lie down with me.
Hold me in your arms ...

-



मुझे हर सफ़र के बाद
तुम तक पहुंचना है

रास्ते के गड्ढों के बाद
मुझे तुम तक पहुंच कर ठहरना है..


-



फंसा रह गया किसी हंसी की जायदाद का हिस्सा
कुछ कहानी लिखे गालों पर नमक का किस्सा ...

-


Fetching ऋत्विक शर्मा Quotes