अनुभव एवं अनुशासन व्यक्ति को शून्य से शिखर तक पहुंचा सकती है।
-
#मेरी_सेना_मेरा_अभिमान
#shivbhakt🚩
नाम ही काफी है।
मुझे भरोसा है,
मेरे महाका... read more
"भाग्य के भरोसे बैठने वाले कायर होते हैं।"
आचार्य चाणक्य ने भी कहा है कि,
जिसके भाग्य में कुछ नहीं होता,
उसके हाथ में सब कुछ होता है।
-
प्रकृति का ये नियम है,
और ये नियम आदि काल से चला आ रहा है।
जो हमारे हाथ से जाता है,
वही फिर लौटकर आता है।
किसी को गम दे रहे हो तो सोच लो,
वापस गम ही लौटेगा तुम्हारे पास।
तो क्यों न खुशी ही दी जाए।
किसी को नफ़रत दे रहे हो तो भी सोच लो,
कहीं वो भी तुम्हें तुम्हारी नफ़रत सूद समेत न लौटा दे।
असल में तो तुम्हारी प्रवृत्ति ही तो तुम्हारे सुख-दुःख का कारण होता है।
विश्वास नहीं है तो आज़मा कर देख लो।
-
अच्छा भला शब्द था POSITIVE,
कोरोना ने उसे भी NEGATIVE श्रेणी में डाल दिया।
-
महान लोगों की बातें आपको तब तक न समझ में आएगी,
जब तक ज़िंदगी खींच के एक संटी (छड़ी) पीठ पर न लगाए।
इस ज़िन्दगी की कक्षा में कोई ज्ञान विज्ञान काम नहीं करता है।-
𝐀𝐭 𝐓𝐢𝐦𝐞𝐬 𝐒𝐢𝐥𝐞𝐧𝐜𝐞 𝐈𝐬
𝐁𝐞𝐭𝐭𝐞𝐫 𝐓𝐡𝐚𝐧 𝐄𝐱𝐩𝐥𝐚𝐢𝐧𝐢𝐧𝐠.
𝐁𝐞𝐜𝐚𝐮𝐬𝐞 𝐘𝐨𝐮𝐫 𝐌𝐞𝐧𝐭𝐚𝐥 𝐏𝐞𝐚𝐜𝐞 𝐈𝐬 𝐀𝐛𝐨𝐯𝐞 𝐀𝐥𝐥 𝐓𝐡𝐚𝐭 𝐌𝐚𝐭𝐭𝐞𝐫𝐬.-
𝕹𝖔 𝕺𝖓𝖊 𝖂𝖎𝖑𝖑 𝕮𝖔𝖒𝖊 𝕿𝖔 𝕾𝖆𝖛𝖊 𝖄𝖔𝖚,
𝕴𝖋 𝖄𝖔𝖚 𝕬𝖗𝖊 𝖂𝖎𝖑𝖑𝖎𝖓𝖌 𝕿𝖔 𝕲𝖊𝖙 𝕯𝖗𝖔𝖜𝖓𝖊𝖉.-
देशभक्तों के बलिदान से दिन ये देख रहे हैं हम,
कोई पूछे अगर पहचान,
तो गर्व से कहेंगे भारतीय हैं हम।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
❤️-
जो अंदर से टूटा हुआ है,
जो मन से हारा हुआ है;
रख देना उसके हथेली पर अपनी कोई क़ीमती चीज़,
उसे गले लगाना,उसके कान में कहना,
सब ठीक हो जाएगा,
एक दिन सब ठीक हो जाएगा;-
अगर हमारे आसपास कोई भूखा है,
तो ये हमारी ज़िम्मेदारी बनती है कि हम अपने हिस्से की रोटी का एक हिस्सा उसे दे दें।
क्योंकि किसी की भूख मिटाने की तृप्ति,
स्वयं के भूख मिटाने से ज्यादा तृप्ति देती है।-