कैद कर लीजिए इन गुज़रते लम्हों को
बेड़ियों में बाँध दीजिए इन उम्र के पन्नों को,
वो बेराह है आजाद कर दीजिए उसके शब्दों को
लुका छिपी इन भावनाओं की..
दिल तोहफ़ा जो कर चुके उन्हें महफ़ूज़ रखने को
एक परवाना एक महल कुछ रिश्ते और कई उलझनों की
जकड़न से रिहा कीजिए उसकी खुशियो को।
ना राह ना मंज़िल उसकी कोइ मानसा नहीं..
अंकित दाग उसकी कोई चाह की मंजिल नहीं
बरसात से ज्यादा सुंदर लिखावट लगती है उसे...
ख़त पहुचा दीजिए उसकी लकीरों को
और शाम और शब्द उसके ख्वाब हैं...
इत्तला कर दीजिए उन पन्नों को,
सपने उम्मीद जवाबदेही में कोई दिलचस्पी नहीं उसे.
लहरें चरम पर हैं..ठहरने तो दीजिए धारा को
कैद कर लीजिए कैद कर लीजिए ...
गुज़रते लम्हें और इन उम्र के पन्नों को !!
-
जब कभी तुम किसी ख्यालों में हो... तो बस मैं नज़र आऊं... read more
दूर किनारौं से सुन आया वो...नीर के बह जाने की ख़बर
तेरी अपनी लहर थी वो...जिसके दामन में दाग देख आया तू,
मैं पूछती हूँ; ऐसे कैसे बहक आया तू?
ला सारा संसार यहां, आ फिर बैठ बात करें;
रख दे दर्पण!...जहां दाग दिखे तो रिश्ता आजाद करें।
जुड़ा जब मेरे साथ था, तो फिर अकेला हक कैसे पाया तू?
अरे! मै पूछती हूँ; ऐसे कैसे बेहक आया तू?
दुआए मेंरी!...जो जन्मदिन तेरा आऐगा,
मेरा अधूरा तोहफ़ा धरा का धरा रह जाऐगा।
ना मंजूर मुझे ये इश्क ...ना मंजूर ये दुहाई,
दाग वो.... जिसे भर ना सकी मेरी गवाही।
मेरा कुसूर ? या मैं गवाह ? नाप-तोल न बिठा पाया तू,
मैं पूछती हूँ; ऐसे कैसे बेहक आया तू?
🖤✉️🖊-
जब-जब सोचा आज baat पूरी होगी
उस रात बात शुरू तक nahi हुई!
Mood के गुलाम थे वो जनाब ..बात नहीं
पर झगड़े की suruaat ज़रूर हुई!
🌚💯-
वो जो हंसते-हंसते भी रोना सीख गया था..,
अब वो रोते-रोते सहना भी सीख गया है!
मामूली बात नहीं है जनाब...
वो जो कभी शांत हुआ करता था;
आजकल बातों में वो भी अर्ज किया करता है!
💛🥀-
मैं चाहती हूं ,उसे भी खबर हो
कि मैं बीमार हूं !
वो सोचते हैं, कि हम खुश हैं
इस खुशहाली में!
जनाब;
पहले तो आदत थी
रात बातों में गुजारने की...;
अब जरा मैं जल्दी सो जाती हूॅं !
🖤🥀-
Rowan Atkinson (Mr. Bean) once said "~never beg for a friendship or a relationship with anyone~". If you don't receive the same efforts you give, cut them off. 🔥🥀
-
बहुत नादान हूं अभी भी...
कभी जो हाथों की लकीरें साफ दिखाई नहीं देती,
तो उन्हें अपनी कलम से भरने की कोशिश करतीं हूं!
😌🥀-