RS R   (RSRana)
29 Followers · 26 Following

Joined 7 March 2018


Joined 7 March 2018
28 AUG 2020 AT 13:28

प्रेम ज़िद से नहीं...
क़िस्मत से मिलता है ज़नाब ...
वरना पूरी दुनिया का मालिक
अपनी राधा के बिना नहीं रहता...

-


26 AUG 2020 AT 22:45


पानी और प्यास के बीच
जो रिश्ता एक अनोखा है,
वह रिश्ता तेरा मेरा है...
तेरे और मेरे बीच जो रिश्ता एक अनोखा है,
ना अब तक तुझको मैं समझा हूँ,
ना ही तूने मुझको समझा है।
ये जो तेरा मेरा रिश्ता है वो रिश्ता एक अनोखा है...

-


8 APR 2020 AT 23:57

तुम्हे देखना……
फिर तुम्हे सोचना ,
तुम्हे सोचना…..
फिर तुम्हे चाहना,
तुम्हे चाहना…..
फिर तुम्हे पाना,
तुम्हारे पास जाना….
फिर तुम्हारा पास आना,
कितना प्यारा सा सफर है ये हमारे प्यार का ….!

-


30 MAR 2020 AT 13:22

होठों से  छूआ उसने एहसास अब तक है,
आंखों में नमी और सांसो में आग अब तक है,
वक्त गुजर गया पर याद उसकी अब तक है,
क्या पानीपुरी थी यार...
उसका स्वाद अब तक है…😋😋🤪

-


7 MAR 2020 AT 9:25

हाथ पर हाथ रखा उसने तो मालूम हुआ,
अनकही बात को किस तरह सुना जाता है. 


-


26 FEB 2020 AT 9:05

मिले जो मुफ्त में उस चीज की कीमत नहीं होती,
हुई है कद्र हर इक साँस की जब वक़्त आया है।

-


1 FEB 2020 AT 10:46

कभी राजी तो कभी मुझसे खफा लगती है,
जिंदगी तू ही बता तू मेरी क्या लगती है।

-


18 JAN 2020 AT 16:58

दुआ है की कामयाबी के हर शिखर पे आपका नाम होगा,
आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा,
सजाकर होंठों पर मुस्कुराहट
हिम्मत से मुश्किलों का समाना करना...
हमारी दुआ है की वक़्त भी एक दिन आपका गुलाम होगा...!!
शुभ जन्मदिन की बहुत - बहुत शुभकामनाएँ ...💐💐
🌹🌹Dear Shweta 🌹🌹😘😘

-


18 JAN 2020 AT 12:48

अपनी खुशियों को दूसरे की खुशी में लीन कर देने का नाम ही प्रेम है।

-


1 JAN 2020 AT 10:21

🌹|| नव वर्ष मंगलमय हो ||🌹
आपको और आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाओं के साथ नव वर्ष की बहुत-बहुत मंगलकामनाएं। धन, वैभव, यश, ऐश्वर्य के साथ आपके सुख, स्वास्थ्य, सम्पन्नता व हर्षोल्लास में वृद्धि हो।
'इन्हीं शुभेच्छाओं के साथ।'
" नव वर्ष मंगलमय हो..."
- राघवेन्द्र सिंह राणा
🙏🇮🇳
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐

-


Fetching RS R Quotes