प्रेम ज़िद से नहीं...
क़िस्मत से मिलता है ज़नाब ...
वरना पूरी दुनिया का मालिक
अपनी राधा के बिना नहीं रहता...
-
पानी और प्यास के बीच
जो रिश्ता एक अनोखा है,
वह रिश्ता तेरा मेरा है...
तेरे और मेरे बीच जो रिश्ता एक अनोखा है,
ना अब तक तुझको मैं समझा हूँ,
ना ही तूने मुझको समझा है।
ये जो तेरा मेरा रिश्ता है वो रिश्ता एक अनोखा है...-
तुम्हे देखना……
फिर तुम्हे सोचना ,
तुम्हे सोचना…..
फिर तुम्हे चाहना,
तुम्हे चाहना…..
फिर तुम्हे पाना,
तुम्हारे पास जाना….
फिर तुम्हारा पास आना,
कितना प्यारा सा सफर है ये हमारे प्यार का ….!
-
होठों से छूआ उसने एहसास अब तक है,
आंखों में नमी और सांसो में आग अब तक है,
वक्त गुजर गया पर याद उसकी अब तक है,
क्या पानीपुरी थी यार...
उसका स्वाद अब तक है…😋😋🤪-
मिले जो मुफ्त में उस चीज की कीमत नहीं होती,
हुई है कद्र हर इक साँस की जब वक़्त आया है।-
दुआ है की कामयाबी के हर शिखर पे आपका नाम होगा,
आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा,
सजाकर होंठों पर मुस्कुराहट
हिम्मत से मुश्किलों का समाना करना...
हमारी दुआ है की वक़्त भी एक दिन आपका गुलाम होगा...!!
शुभ जन्मदिन की बहुत - बहुत शुभकामनाएँ ...💐💐
🌹🌹Dear Shweta 🌹🌹😘😘-
🌹|| नव वर्ष मंगलमय हो ||🌹
आपको और आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाओं के साथ नव वर्ष की बहुत-बहुत मंगलकामनाएं। धन, वैभव, यश, ऐश्वर्य के साथ आपके सुख, स्वास्थ्य, सम्पन्नता व हर्षोल्लास में वृद्धि हो।
'इन्हीं शुभेच्छाओं के साथ।'
" नव वर्ष मंगलमय हो..."
- राघवेन्द्र सिंह राणा
🙏🇮🇳
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐-