ŘőŽų The_unTold_lovestory   (Gumnaam Ishq..)
11 Followers · 14 Following

U can follow me on insta @rozu_786
Joined 21 December 2018


U can follow me on insta @rozu_786
Joined 21 December 2018
28 FEB 2022 AT 20:03

खुश रहना सीखिये बाकी सब तो चलता रहेगा
कोई अपना बिछड़ता रहेगा
कोई पराया मिलता रहेगा

-


15 FEB 2022 AT 12:05

बन के 'शहजादा' दिल की हुकुमत में रहा,,,
"माँ" तेरी गोद में जब तक रहा जन्नत मे रहा..!!
"माँ" तेरी गोद में जब तक रहा दुनिया के रंजो गम
फरेबी लोगों से कोसो दूर मैं रहा।।
_____रोजिद

-


4 FEB 2022 AT 12:41

लहू बेच बेच जिसने परिवार को पाला,
वो भूखा ही सो गया
जब बच्चे कमाने वाले हो गये..


Rojid.

-


30 JAN 2022 AT 12:52

मजबूर नही करेंगे तुझे वादे निभानें के लिए

बस एक बार आ जा

अपनी यादें वापस ले जाने के लिए.

-


28 JAN 2022 AT 13:25

चंद सिक्कों में बिकता है यहाँ इन्सान का ज़मीर,

कौन कहता है मेरे मुल्क में महेंगाई बहोत है।

Rojid...

-


27 JAN 2022 AT 21:20

Haal e dil ❤️ kehte hue Ghabra Raha hai.
Ek waqt baad ek baat pe pachta Raha hai.
Barish Achi hai Badal khubsurat hai
Magar pagal mere or chand ke aare aa raha hai

-


19 JAN 2022 AT 22:37

वालिद से भी मिलना है तो शौहर से पूछ कर...।

होती है बेटी रुखसत तो हकदार बदल जाते हैं...।।

-


17 JAN 2022 AT 21:50

ये सूफ़ी तू क्या कर बैठा है
ये क्यों हाथ में लिए सर बैठा है

लगता है जिसके लिए जीता था तू.
शायद उस पर अब तू मर बैठा है

____Rojid

-


13 JAN 2022 AT 21:34

जो मिला उसमें ही ____खुश रहता हूँ मेरी उंगलियाँ

मुझे सिखाती हैं ___दुनियाँ में बराबर कोई नहीं है

Rojid

-


7 JAN 2022 AT 15:34

रूठूंगा मैं तुमसे एक दिन इस बात पे
जब रूठा था तो तुमने मनाया क्यूं नही...

कहते थे तुम तो करते हो मुझे प्यार
जो दिखाया मैने नखरा तो तुमने उठाया क्यूं नही...

मुंह फेर कर जब खड़ा था मैं कही और
पास बुलाकर तुमने अपने सीने से लगाया क्यूं नही...

पकड़ कर तेरा हाथ पूछूंगा मैं तुमसे
हक अपना मुझ पर तुमने जताया क्यूं नही...

इस धागे का एक सिरा तुम पर भी तो था
उलझा था अगर मुझसे तो तुमने सुलझाया क्यूं नही...!

-


Fetching ŘőŽų The_unTold_lovestory Quotes