बनाओगे फिर मुझे मिटाओगे ...
रावण हारता नहीं मूर्ख हर पल अपने भीतर मुझे पाओगे ।।-
follow me on insta
Call Me - Rohilla
Royal blood
Read My qoute on insta
... read more
मैं छह आदेशो ओर चार वेदो का ज्ञानी था ..
मैं दुनिया का सर्वक्षेष्ठ प्राणी था....
मुझसे देवतागन ओर भयभीत था सारा समाझ ,
कुछ ऐसा था रावण राज .....-
कुछ ही पलों की थी मोहबत तुम्हारी
क्या अब भूल गये क्या मूँजे जो याद ही नी आती हमारी-
जो लोग जुड़े थे मुझ से मेरे वफ़ादार बनकर ...
तोड़ गये वो दिल का मकान समझदार बनकर .
ओर..भरोसा करके संभाल ना पाए दिल के आसियांने को ...
अब दूसरों के दिल में रहना पड़ता हैं किरायेदार बनकर ।।-
खुवाईशे कुछ ऐसी बना ली उन्होंने मशहूर होने की ,
क़सम वो खाए बैठे ह हमसे , दूर होने की ।
दिल भर चुका था उनका हमसे , ओर खबर फैला रहे ह मजबूर होने की ।।-
दुबारा खुदको जी सकूँ ऐसा कभी दोर नही होगा
टूट जाऊँ चाहे कितनी दफ़ा , मगर होसला मेरा कमज़ोर नही होगा ।
ओर तुम चाहो तो फिर से तोड़ सकती हैं मेरा दिल , यक़ीन मानो टूटने पर कोई शोर नही होगा ।।
-
मेरी ज़िंदग़ी में बहुत से किरदार मिले ।
कुछ के दामन में फूल ,कुछ के दामन में अंगार मिले ।
कुछ दर्द मिले एक पल को , कुछ दर्द बार बार मिले ।
हमने दर्दो से पूछा तुम्हारा क्या इरादा हैं , वो मुझे बर्बाद करने को तैयार मिले ।।-
वो हँसी ज़िंदग़ी में ज़ख़्म सरेआम दे गया ...
ज़िंदग़ी कहकर हमें मौत का पैगाम दे गया ।
किसी भी हकीम की दवा काम ना आयी ...
अंत में सिगरेट ओर शराब मुझे आराम दे गया ।।-
मेरे दिल के दर्द का कहाँ तुम्हें अंदाज़ा हैं...
मुझे तो मेरे मरने का बड़ा तक़ाज़ा हैं ।
ओर शराब पीकर यूँ तो छुपा लेता हूँ मैं पुराने ज़ख्मों को ...
मगर उनका क्या करूँ जो अभी ताज़ा हैं ।।-
मेरे अपने मेरे दुश्मनों को मेरे ऐब गिनाने लगे हैं ...
मेरी दोस्ती ठुकरा कर दुश्मन से हाथ मिलाने लगे हैं ...
जो कभी अपना दर्पण समझते थे मुझको , आज वो मुझे झुकाने लगे हैं ....
जो कभी खुद महखाने में ले जाते थे ,आज बर्बाद हूँ शराब की वजह से ये सभी को बताने लगे हैं ...
ओर जीने कभी सोचा नही था की वो अपनो की गिनती में आयेंगे ,आजकल वो मुझे गले लगाने लगे हैं ....-