आज महसूस हो रहा है की मेरा खुदा मेरे ईश्वर मेरे साथ है.
इस बात की गवाह मेरा वक़्त मुझे दे रहा है क्योकि जब आप कुछ करना चाहो और उस रास्ते में पड़े बरसो के पत्थर खुद बा खुद हटने लगे समझ जाना की उसकी राजा तुम्हरे साथ है.
तुम अकेले नही अब तुम्हारा खुदा तुम्हारे साथ हैं.
तो घबराओ नही अब बस दो चीजो पर ध्यान लगाओ एक अपनी मेहनत और दूसरी उसकी रेहमत.
सब बहुत जल्दी ठीक होगा....-
कभी कभी तुम्हारी जिंदगी की एक गलती
तुम्हारी जिंदगी भर की सजा बन जाती हैं.-
Kabhi kabhi इंसान dusro ka ख्याल rakhte rakhte ,
Khud ka वजुद es kadar khoo deta Hai,
Ki jab usko apna ख्याल Aata hai tab tak waqt usko kahi गुमनाम~गलियों meh chod deta Hai...— % &-
Kabhi kabhi इंसान dusro ka ख्याल rakhte rakhte ,
Khud ka वजुद es kadar khoo deta Hai,
Ki jab usko apna ख्याल Aata hai tab tak waqt usko kahi गुमनाम~गलियों meh chod deta Hai...— % &-
Q mere dil ke Andar itni khamohsi hai,
Q ye dil se unchaha sa dard jata nahi,
Q ye sab meh khud se hi chupau,
Q meh ye sukun na Pau,
Kaha se lau us bichde hue lamho ko
Kese baya kru apne hoto se inh gamo ko...— % &-
<हर काम पूरा किया बस एक काम अधूरा छोड़ा >
सबके हिस्से के काम किए बस अपने काम नकार दिए |
सबकी इछाओ को पूरा कर अपनी ही खुसियो को त्याग दिए |
खुद के लिए सबर छोड़ ओरो के शॉक सवार दिए |
बेचैनी का आलम लिए~ दिल के तूफ़ान थाम लिए ||
#pakizaa-
त्याग बिना~ सफलता नहीं,
कर्म से बढकर ~कोई धर्म नहीं।
छोडो आलस~और बहाने,
थामो कर्म का साथ,
उठ हो खडा ~कदम बडा तेरी जीत है तेरे साथ। ।-
काश मुझे कहना आता,
काश मुझे जाताना आता ,।
काश मुझे अपने दिल के जज्बातो को अपने होठों तक लाना आता ,,,,,
Uffff...
काश मुझे ये सब आता तो जिंदगी में ये सब न आता।।
#pakizaa-