In the dark times, When she looked around
She heard the noises, But no one could be found
She wished someone could be
Who said I'm there.....
I would give you peace and joy
I would love you forever, How long would she suffer
She deserved a life better, And a miracle had to happen
That too sooner than later, And then came a day
When it actually happened, She felt life smiling at her
When her pain lessened, Someone came in her life
Always there but never found, That gave here life and sense
That this life is profound, She asked where were you
Why you couldn't be seen
The answer was I was within you
You saw out but never saw within-
#DiuDiary
Neither this body is yours, nor you belong to the body. It is made of fire, water, air, earth, sky and will merge into it. But the soul is stable.
-
I'm the girl that talks others out of suicide but has a hard time doing the same for herself.
-
Every thought is a battle,
Every breath is a war,
And I don't think I'm winning anyone.-
कहने को दोस्त तो बहुत हैं,
मगर कहीं न कहीं अकेला सा महसूस करते हैं
जानते तो है हर किरदार को,
फिर भी रोज़ समझने की कोशिश किया करते हैं
सोचा ना था, एक दिन ऐसा भी आएगा,
बदल जाएंगे रिश्ते और सिर्फ नाम रह जाएगा,
इस नई उलझन को हम रोज जिया करते हैं,
अकेले होकर भी हम सिर्फ उनके लिए जिया करते हैं,
नासमझ समझकर उन्होंने हमें समझदारी सीखा दी,
लेकिन उन्हें क्या पता था ये समझदारी उनसे हमें दूर ले जाएगी,
नासमझ बनकर उनके पास तो थे,
अब ये नासमझी हमें किस ओर ले जाएगी,
समझदार से तो नासमझ अच्छे थे,
आज फिर से रोएगा ये दिल जब याद उनकी आएगी!!!-
It's sad when you always have someone's back.
But then you realise they don't care about backing you up.-
ये कहा आ गई मैं, कौन सी जगह है, इसकी आबो हवा इसके रंग, इसकी खुबूए, इसके मौसम सब इतने अनजाने, फिर भी लगता है कही तो, कभी तो, शायद मेरी नींदों में, शायद मेरे ख्वाबों में, मैं आई हु यहां पहले, ये कौन सी जगह है... पता नहीं।
एक एहसास का दुपट्टा है, बहुत बारीक झीनी झीनी सा, मैं जिसे ओढ़ती, बिछाती हु, मगर सारी दुनिया से छिपके, आईने के सामने डालकर सर पे बेवजह मुस्कुराती हु, कभी शरमाती हु, कभी सोच में पड़ जाती हु, ये किसके आने की आहट है।
ये कहा आ गए हम, ये कौन सी जगह है, कुछ ऐसी है आबोहवा, कुछ कहते है ये रंग, कुछ कहती है फिज़ा, कुछ कहते है ये मौसम, कुछ कहते है ये खुसबुए।-
उसके आने की उम्मीद मरने नहीं देती,
और उसके जाने का दर्द जीने नहीं देता!-
I just wish you knew how difficult it is to get out of bed and act happy for the day when all you want to do is breakdown in tears.
-
हम मोहब्बत का खेल खेलते हैं,
वो मुरव्वत में हार जाते हैं,
तुम शरारत हजार करते हो,
तुमपे गुस्से में प्यार आता है,
तुम पे, बस तुम पे प्यार आता है!-