22 MAR 2018 AT 18:20

पहले बोले कि बात करो
जो बात करी तो बिगड़ गए.....
'तो क्यों बोला कि बात करो.....'
'मैंने कब बोला' मुकर गए....
फिर खुद ही बोले 'साथ चलो'
जो साथ चला तो पिछड़ गए...
फिर थक के बोले 'रूको ज़रा'
मैं 'अच्छा' बोला अकड़ गए....
ये 'अच्छा' क्यों हो बोल रहे
'तो क्या बोलूँ ' वो झगड़ गए...
मैं हुआ परेशां 'यार चलें'
वो वहीं पे गड़ के ठहर गए....
मैं झल्लाकर के भाग लिया
वो चीख़ पड़े कि 'किधर गए....'
मैं बाल नोंच के वहीं मरा
तो बोले 'साले गुज़र गए.....?'

- The Roshni