तुम्हारे नाम से ही मैं इतना मुस्कुराती हूं...
वो ज़िंदगी कितनी ख़ूबसूरत होगी जो मैं तुम्हारे साथ बिताना चाहती हूँ...
तुम कितने जरूरी हो गए हो मैं तुम्हें बताना चाहता हूं...
हां, बेहद इश्क है तुमसे मैं अब तुम्हे खोने से डरती हूं,
हां दूर जाने जुदा होने से डरती हूं।-
Follow me,🙌🏻
like, comments on insta...(◕ᴗ◕✿)
#ichaa5064🦋
"... read more
(कुछ इश्क वाली बातें एक लड़के और लड़की की........)
(लड़के की कहीं बातें)
प्यार एक शब्द ही नहीं एहसास भी है,
ये छोटा सा शब्द ही तो जिंदगी है,
जिससे आज ये जहान ये जमीन है,
मैंने कई दफा चाहा की ना चाहूं तुझे
तेरी चाहत का थोड़ा असर जरूर मुझ पर भी है।
प्यार क्या है ये मैने तुझसे मिल के जाना है,
तभी तो ये चुप चुप सा रहने वाला भी
अब तेरा ही दीवाना है।
(लड़की की कहीं बातें)
ये आसमां भी तुम पर ही निसार है,
ये जमीं तुम पर ही गुलजार है,
तुम हो तो मैं हूं, खुशनसीब।
तुम्हारे होने से ही तो मैं हूं गमगीन।
तुम वफा निभाना मैं वफाई करूंगी,
यूं लोगों की तरह बेवफाई ना करूंगी,
तुम निभाना मैं निभाऊंगी,
इस दुनियां में मैं हमारी कहानी रचती जाऊंगी।
-
दर्द क्या होता है जनाब हम से पूछिए............✨
Waqt rukta kaha hai ...
Ya yu kahu waqt hi kha hai....👀
Jab chahte hai unse
baat kar le toh to wo hi
thak kar so jate hai....
Jab unhe baat karni hoti
hai to jaldi hame hi nind aa jati hai.....
ये वक्त की कश्मकश में हमारी बात नहीं हो पाती है।
-
Maine dekhe hai
mujh jaise hi kai.......
Akele khamosh or
shant ho kar
baithe kahi.......🥺✨-
Khwahishen bhi khtm si ho gai....
Jab
Ghr ki chhoti beti bhi badi ho gai... ✨-
कभी कभी प्यार अधूरा रहकर भी पूरा हो जाता है,
चाहने वाला ही जब इतनी मोहब्बत जताता है,
मोहब्बत की भाषा भी राधा कृष्ण ने सिखाई है,
मोहब्बत क्या होती है, उन्होंने इतने प्यार से
ये बात बताई है।-
कभी कठोर भी होना पड़ा तब भी नम हो जाना,
किसी से मिलकर बिछड़ना ,
पड़े तो थोड़ा सा दिमाग चलना।
अपनी कोमलता को कभी नहीं गवाना,
चाहते हो जिसे उससे जरूर बताना।
खोने बिछड़ने का तो पता नहीं किसी का
पर निभाना तुम सिख जाना
अपनी कोमलता को तुम कभी नहीं गवाना।
-
Kabhi kabhi naa hum jis insaan se umeed karte hai n whi insaan kisi se umeed n karne ki salah de jata hai.......
-
Dono hi apne aansu
chhupa rhe hai....
Mohobbat hai kitni...
Zamane ke dar se
nhi khe pa rhe hai....
(●♡∀♡)😩-
Har insaan kitni bhi koshish kyu naa kar le........
Kisi ki to kahani mein uska kirdaar bhi bura hoga hi ........✨-