तुम्हें देखकर महसूस होते हैं
काश उन्हें भी लफ़्ज़ों में पिरोना आता हमे-
Resides out of India but India resides within me🇮🇳🇮🇳
... read more
उन जज़्बात से, जो मैंने कभी नही कहे ....
तुम बेख़बर रहे
उन हालात से, जो मैंने उम्र भर सहे ....
और कैसे बताती
मैं तुम्हें अपने दिल की दास्ताँ
तुम उन आंसुओं की
वजह ना समझ पाए जो तुम्हारे लिए बहे ....-
ये झुकी पलकों से दीदार करने वाली, तो बहोत देखी हैं ज़माने में
हमे तो तुम्हारा आंखों में आंखें डालकर, हक जताने का अंदाज़ भा गया....❤️-
एक ताकत सी है
तुझसे मिलती
बहोत राहत सी है
तुझ बिन जिंदगी
बस शिकायत सी है
तेरा साथ जैसे
रब की हिदायत सी है-
कुछ बात लबों पर लानी नहीं चाहिए
कुछ ख़ुशी सबको दिखानी नहीं चाहिए
माना कि आप दिल के सच्चे हो मगर
दुनिया सयानी है ये बात भुलानी नहीं चाहिए-
सुनो दोस्ती हो, प्रेम हो या हो कोई और रिश्ता
उतना निभाओ , जितना उम्र भर निभा पाओ
ये चंद रोज़ में चार दफ़ा बदलने वाले
अक्सर दिल से उतर जाया करते हैं...-
इन हवाओं में एक जुनून सा है
इन छाओं में एक सुकून सा है
मगर मेरे दिल में एक कसक है आज
नजाने किस बात का फितूर सा है...
-
ये आँखें भी जनाब बहोत कुछ बोल जाती हैं
इनमें डूबनेवाला हो न हो,इन्हें पढ़नेवाला होना चाहिए❤️-
एक मुस्कराहट तुम्हारी
काफ़ी है मेरी शाम हँसी बनाने के लिए .....
सिर्फ़ एक बार गले लगना
काफ़ी है तुम्हारी खुशबु में नहाने के लिए....
तुम्हारी,मुझे मिलकर एक हाँ
काफ़ी है तुम्हें अपनी रूह में बसाने के लिए....
तुम्हारा पलकें उठाना ही
काफ़ी है हमें, तुम्हारे आगे हमेशा झुकाने के लिए....-