ROSHNI ✍🏻   ((Deepu))
797 Followers · 332 Following

read more
Joined 6 March 2019


read more
Joined 6 March 2019
14 MAR 2024 AT 19:47

तुम्हें देखकर महसूस होते हैं
काश उन्हें भी लफ़्ज़ों में पिरोना आता हमे

-


14 MAR 2024 AT 19:37

और बढ़ जाती है
जब हो शाम की चाय
और साथ पियो तुम❤️

-


14 MAR 2024 AT 18:39

उन जज़्बात से, जो मैंने कभी नही कहे ....
तुम बेख़बर रहे
उन हालात से, जो मैंने उम्र भर सहे ....
और कैसे बताती
मैं तुम्हें अपने दिल की दास्ताँ
तुम उन आंसुओं की
वजह ना समझ पाए जो तुम्हारे लिए बहे ....

-


14 MAR 2024 AT 18:24

ये झुकी पलकों से दीदार करने वाली, तो बहोत देखी हैं ज़माने में
हमे तो तुम्हारा आंखों में आंखें डालकर, हक जताने का अंदाज़ भा गया....❤️

-


31 JAN 2024 AT 10:25

एक ताकत सी है
तुझसे मिलती
बहोत राहत सी है
तुझ बिन जिंदगी
बस शिकायत सी है
तेरा साथ जैसे
रब की हिदायत सी है

-


31 JAN 2024 AT 3:04

कुछ बात लबों पर लानी नहीं चाहिए
कुछ ख़ुशी सबको दिखानी नहीं चाहिए
माना कि आप दिल के सच्चे हो मगर
दुनिया सयानी है ये बात भुलानी नहीं चाहिए

-


31 JAN 2024 AT 2:41

सुनो दोस्ती हो, प्रेम हो या हो कोई और रिश्ता
उतना निभाओ , जितना उम्र भर निभा पाओ
ये चंद रोज़ में चार दफ़ा बदलने वाले
अक्सर दिल से उतर जाया करते हैं...

-


15 DEC 2023 AT 12:58

इन हवाओं में एक जुनून सा है
इन छाओं में एक सुकून सा है
मगर मेरे दिल में एक कसक है आज
नजाने किस बात का फितूर सा है...




-


12 DEC 2023 AT 3:03

ये आँखें भी जनाब बहोत कुछ बोल जाती हैं
इनमें डूबनेवाला हो न हो,इन्हें पढ़नेवाला होना चाहिए❤️

-


7 DEC 2023 AT 17:48

एक मुस्कराहट तुम्हारी
काफ़ी है मेरी शाम हँसी बनाने के लिए .....
सिर्फ़ एक बार गले लगना
काफ़ी है तुम्हारी खुशबु में नहाने के लिए....
तुम्हारी,मुझे मिलकर एक हाँ
काफ़ी है तुम्हें अपनी रूह में बसाने के लिए....
तुम्हारा पलकें उठाना ही
काफ़ी है हमें, तुम्हारे आगे हमेशा झुकाने के लिए....

-


Fetching ROSHNI ✍🏻 Quotes