To My Dear Bestie,
मुस्कान तेरी लाखो मे एक हैं,
बहन तु मेरी लाखो मे एक है....
बिन बताये सब कुछ जान लेती है,
गम हो या खुशी सबमे साथ होती है...
साथ तेरा हमेशा मुझे प्यारा लगता,
तु साथ हो तो हर लम्हा खुशहाल लगता.....
It's wonderful having
a sister Like You..
I Wish You All the Happiness in the World...
-
Govt. Institute Of Science Nagpur
जितनी भी ख्वाहिशे है, सब पूरी करना चाहती हूँ,
मैं पापा की परी नही, कामयाब बेटी बनना चाहती हूँ..
कमजोर नही मजबूत बनना चाहती हूँ,
मजबूती से सारी मुश्किले खुदही हल करना चाहती हूँ,
मैं पापा की परी नही, कामयाब बेटी बनना चाहती हूँ..
जिंदगी मे वो मेरा सहारा ना बन, मैं उनका सहारा बनना चाहती हूँ,
हमेशा वो ही क्यों लढ़े मेरे लिए, आज मैं उनके लिए लढना चाहती हूँ,
मैं पापा की परी नही,कामयाब बेटी बनाना चाहती हूँ..
हमेशा मेरी ज़िद क्यू वो ही पुरी करे, मैं कभी उनकी भी करना चाहती हूँ,
वो ही क्यू मेरी तकलीफे उठाये कभी मैं उनकी भी उठाना चाहती हूँ,
मैं पापा की परी नही,कामयाब बेटी बनाना चाहती हूँ..-
जिंदगी के मोड पर मुश्किले कुछ इस तरह
आ रही है,
मानो बस मेरा ही wait कर रही हैं.....-
नीचे बैठ कर आसमां क्यूँ देख रहा है,
हिम्मत करके एक बार
उड़ान भर तो सही.....-
बाप्पा.....
जास्त काही नको मला तुझ्याकडून,
फक्त थोड काही पाहिजे......
माझ्या आयुष्यतील लोकांना आनंदी ठेव
बस इतकच मला पाहिजे,
खुप चांगली life जरी नाही दिली ना तरी चालेल,
पण खुप दुःख तरी नको देऊ.....
इतकीच wish तुझ्या चरणी आहे बाप्पा.....-
My Dear Brother
रिश्ता कुछ अलग सा तेरा और मेरा है,
एक प्यारा सा रिश्ता जो हमारा है....
लढाई है, झगड़े है, प्यार है,
मगर इस दुनिया मे तु सबसे प्यारा है...
भाई तेरे साथ की वो सारी बाते याद है,
वो लढना, झगड़ना याद है,
वो खेलना, मस्ती करना याद है....
तु मेरे साथ है तो लगता है,
कोई तो है जो मेरी बेवजह फिक्र करता है,
हमेशा मेरे साथ- साथ चलता है...
तु है तो सारा जहाँ मुझे प्यारा लगता है,
तु साथ है तो जिंदगी हर मोड पर अच्छी लगती है..
मुझे पता है हमेशा बोलता रहता है,
मै तेरे साथ नही हूँ,
पर I Know तेरा support हमेशा मेरे साथ रहता है,
माना की तुने कभी Love You नही बोला,
पर सबसे ज्यादा प्यार भी तु मुझसे ही करता है...
तेरे साथ बीते वो हर पल एक याद की तरह मेरे साथ रहते है,
तु साथ होना तो ये मतलबी दुनिया भी
बोहोत खूबसूरत लगती है....
Love you💕 Bhai....
-
की फिरसे उसी मोड पर ना लाये ,
जहा से अभी अभी मैं बाहर निकली हु....
वो दर्द फिर बर्दाश नही कर पाऊँगी,
जिससे अभी अभी मैं उभरी हु....
जिंदगी से बस इतनी ही गुजारिश है.....-
दोस्ती
सब रिश्तों से कुछ खास है,
दोस्ती का रिश्ता कुछ इस तरह है......,
की मै उससे रूठ जाऊ तो,
वो मुझे मनायेगा नही बल्कि और चिढायेगा .....
मुसीबत अगर आये कोई तो,
वो उससे भी लढ जायेगा,
रोता हुआ देख, वो हमेशा मुझे हसायेगा,
मेरे लिए और सिर्फ मेरे लिए, वो सारी दुनिया से लढ जायेगा...
इसलिए सब रिश्तों से कुछ खास है,
दोस्ती का रिश्ता कुछ इस तरह है....
मस्ती करने मे हमेशा मेरा साथ निभायेगा,
उसके अलावा अगर कोई नया दोस्त बनालू , तो रूठ भी जायेगा....
Teachers ने डांट लगाई तो मेरा नही खुदका नाम सामने लायेगा...
लोगो की बुरी नजरों से हमेशा मुझे बचाएगा,
इसलिए सब रिश्तों से कुछ खास है,
दोस्ती का रिश्ता कुछ इस तरह है....-
पता नही होश मे थी या बेहोश थी,
सब कुछ सोच समझकर
फिर भी खामोश थी....-
Corona.....
लगा था साल खत्म होते होते ये भी चला जायेगा,
पर ऐसा हुआ नही वो फिरसे और ज्यादा खतरनाक बनकर आया,
लोगो के मन मे उम्मीद जगी थी सबकुछ ठीक हो जायेगा,
पर उन उम्मीदों पर पानी फिरता चला गया.....
नजाने इस कोरोना ने कितने अपनो को दूर किया,
दूर किया भी कुछ इस तरह ना उसे last time देख भी पाए..
कुछ दिनों पहले जो अपने आँखो के सामने हुआ करता था,
आज सिर्फ यादों मे ही दिखने लगा.......
इसलिए support एक दूसरे को कर कर लढाई यह कोरोना की हमे जितनी है,
अपनो को और दूर न जाने देकर एक दूसरे की हिम्मत बढ़ानी है......-