रख बापू भरोसा
तेरी सारी ख्वाहिश
पूरी कर दूंगा........
सितारों वाली वर्दी पहन के
पहला सैल्यूट तेरे नाम दूंगा-
🌹ROSHAN REYANSH 🌹
(roshan_reyansh 💞)
28 Followers 0 Following
Simple living and heigher thinking🤔🤔🤔
Joined 29 May 2019
13 JUL 2021 AT 20:55
6 JUL 2021 AT 17:04
याद रखना
अक्सर वही लोग
हम पे उंगली उठाते हैं
जिनकी हमें छूने की औकात नहीं-
31 JUL 2020 AT 21:23
किसी से इतना भी
प्रेम मत करना कि
उसकी एक आवाज
सुनने के लिए रोना पड़े-
25 JUL 2020 AT 20:00
जरा सा बात करने का
तरीका सीख लो आप भी
उधर आप बात करते हो
इधर दिल टूट जाता है-
24 JUL 2020 AT 15:43
किसी के साथ
time paas करने के लिए
रिश्ता ना रखिए
बल्कि रिश्ता निभाने के लिए time रखिए
-
22 JUL 2020 AT 21:07
हिम्मत कर , सब्र कर
बिखर कर भी संवर जाएगा
यकीन कर , शुक्र कर
वक़्त ही तो है गुजर जाएगा-
21 JUL 2020 AT 6:08
नाराजगी चाहे कितनी
भी क्यों न हो तुमसे
तुम्हें छोड़ देने का ख्याल
हम आज भी नहीं रखते-
21 JUL 2020 AT 5:55
हे ईश्वर...
इतनी छोटी सी उम्र में
इतनी बड़ी परीक्षा
ये कहां का न्याय है
-