Roshan Rajveer   (✍Roshan Rajveer)
26 Followers · 19 Following

read more
Joined 26 June 2021


read more
Joined 26 June 2021
16 JUL AT 7:42

मैं तेरा ख़्वाब देखकर जगा हूँ नींद से
मेरी सुब्ह मुस्कुरा उठी मेरे दिन सँवर गए

-


12 MAY AT 21:27

अक्सर ये सोचता हूँ मैं ऐ हमसफ़र मेरे
तू साथ चलते चलते कब आगे निकल गया

-


8 APR AT 8:39

सोच रहा हूँ क्या तोहफ़ा मैं तुझको इस मौके पर दूँ
अपनी आँखों के मोती से आज तेरा दामन भर दूँ

-


6 APR AT 8:17

एक निराशा से बद-तर है उम्मीदों का मर जाना
बुजदिल मन का काम है प्यारे हालातों से डर जाना
किसने रोका है क़दमों को, कौन बने पाँव की बेड़ी
तोड़ बेड़ियाँ हर बाधा की तुम को है शिखर जाना

-


5 APR AT 7:05

जीवन एक रुपहली धूप
तन की गर्मी, मन की छाँव
जीना हो गर इस दुनिया में
सोच समझकर रखिओ पाँव

-


4 APR AT 7:02

हालातों से लड़ के अब आगे बढ़ते जाना है
सजदा क़िस्मत भी कर दे कुछ ऐसा कर दिखाना है

तो क्या गर जो इक दफ़ा हम रस्ते में नाकाम हुए
मंज़िल मेरी राह तके वो दौर सुनेहरा लाना है

-


5 DEC 2024 AT 10:20

क्या कहूँ ज़िन्दगी के बारे में
एक माशूक़ है जो रूठी है

-


16 NOV 2024 AT 14:30

मैं क्या कहूँ मुझे चैन क्यों नहीं आता
मैं क्या करूँ के मैं उसे भूल नहीं पाता

-


23 MAR 2024 AT 13:06

Your presence in my life is like
the glow of fireflies in the dark night.

-


8 FEB 2024 AT 12:10

इस तरह रूठने से क्या होगा
सच कहूँ तो बहुत बुरा होगा
दोस्त मिलते है ख़ुशनसीबों को
किस का रंजिश से भला होगा

-


Fetching Roshan Rajveer Quotes