Roshan Batham Sarawan   (Roshan bathamsarawan(rajju))
87 Followers · 7 Following

I m nothing ,
but my parents are everything
Joined 23 December 2018


I m nothing ,
but my parents are everything
Joined 23 December 2018
18 APR 2024 AT 11:12

तू ही बता तेरी शिकायतें किस्से करू...
तुझे पाने के लिए सबसे सिकवे किये हमने..........

-


16 APR 2024 AT 11:49

सिद्दत से मोहब्बत की थी किसी से

दिल टूटा तो अपसराओ से भी परहेज कर लिया हमने

-


15 APR 2024 AT 16:36

दाग़ लगने से जितना बचाया खुद को '
दाग उतने ही गहरे लगे दामन में ;
सोचा था जोकर बन हंसाओगा सबको'
लेकिन यहाँ तो रोना पड़ गया सावन में.........

-


25 JAN 2024 AT 10:57

ठोकरे लगने पर सम्भला है खुद को.....
पहले हम भी किसी के इश्क में मदहोश थे...

-


25 JAN 2024 AT 10:49

"हमने भी इश्क किया है
हमने भी धोखे खाए है "
'आप मे और मुझमें बस फर्क इतना है '
'आपने पी ली शराब
और हमारे हाथ मे चाय है ......

-


25 JAN 2024 AT 10:41

" तुम्हारे लहज़े ने बता दी है औकात तुम्हारी "
सिक्के उछालने से कोई अमीर नहीं होता ......

-


24 DEC 2023 AT 18:35

ठोकरे लगने पर सम्भला है खुद को.....
पहले हम भी किसी के इश्क में मदहोश थे.......😊

-


18 NOV 2023 AT 18:21

उसके  हिस्से  मे हमेशा अँधेरा आया

जिसने खुद को जला कर

 जहां को रोशन किया है

-


12 NOV 2023 AT 12:51

उसके हिस्से मे हमेशा अँधेरा रहा है
जिसने खुद को जला कर
जहां को रोशन किया है

-


8 NOV 2023 AT 14:12

बाटता गया सबको खुशिया मै
खुद का दामन देखा तो
उसमें सिर्फ गम आया😊

-


Fetching Roshan Batham Sarawan Quotes