इक क्षण में क्या से क्या हो जाता है
कुछ मिल जाता है कुछ खो जाता है
इक क्षण की क्षमता को कम ना आंको
क्षण भर में जीवित प्राणी मुत्यु को पाता है
-
प्रकाशित काव्य संग्रह - 🔷भोर की ओर 🔷 अक्षर रंगोली
ट्वीटर - @... read more
**** प्रेम****
जब कोई साथ ना दे,
और कोई पास ना हो ।।
ऐसे में कोई पास आ कर
कहे तुम निराश ना हो ।।
मैं हूँ ना साथ तुम्हारे,
दुःख सुख साथ सहेंगे ।।
जी ना पाये इन हालातों,
में तो दोनों ही साथ मरेगे ।।
मग़र वो दिन ना आएगा,
जब हमारा हौसला टूट जाएगा ।।
क्योंकि हमने तो प्रेंम किया है,
अब यही हमे साहस दिलायेगा ✍-
मेरी रूह के ज़र्रे ज़र्रे में शामिल हो तुम
बेइंतहा मोहोब्बत के सिर्फ काबिल हो तुम
जिसकी तलाश में भटकती थी "रूप"बरसो से
हाँ मेरी सदियों की तलाश का हासिल हो तुम ✍-
कितनी खूबसूरत लगती है ना ये
नदियां दूर दूर तक बिखरी हुई
कितना खूबसूरत दिखता है ना ये बिखरा
आकाश दूर दूर तक फैला हुआ
कितनी भाती है ना वो फूलो की खुशबू
जो हर तरफ़ बिखरी हुई होती है
तो फिर जब इंसान बिखर जाता है तो
वो बिखरा हुआ इंसान क्यों नही दिखता खूबसूरत
आखिर क्यों ...❤️-
कुछ लोग बिन पेंदी के लोटे होते है जिससे फायदा नज़र आये उसकी तरफ लुढ़क जाते है....ऐसे लोगो का हाल एक दिन ऐसा होता है कि वो कही के नही रह जाते और हर तरफ से अपना विश्वास खो देते है 😊
-
कुछ लोग बिन पेंदी के लोटे होते है जिससे फायदा नज़र आये उसकी तरफ लुढ़क जाते है....ऐसे लोगो का हाल एक दिन ऐसा होता है कि वो कही के नही रह जाते और हर तरफ से अपना विश्वास खो देते है 😊
-
वो उनकी आत्मा है
मैं जिनकी परछाई भी नही
वो उनसे दूर रह कर भी पास है
मैं पास हो कर जिनकी कहलाई भी नही
-
जानती हूं कि तेरे पास अब मेरे लिये वक़्त नही मगर क्या करूँ कुछ पल तेरे संग जीने को जी चाहता है
-
खुशी होती है देख कर जब बहुएं mothers day पर mother के साथ mother in low की भी फ़ोटो पोस्ट करती है उन्हें mothers day wish करती है लेकिन खुशी दुगनी होती जब daughter's day पर mother in low भी अपनी बेटी के साथ बहु को भी Wish करे बेटी के साथ एक फोटो बहु की भी पोस्ट करे ❤️
-
मेरी गलत को गलत कहने की आदत ने
कितने अपनो को मुझसे दूर कर दिया,
लेकिन सच कहूँ !! फिर भी मुझे
इस बात का ज़रा भी अफ़सोस नही होता
सोचती हूँ जिस दिन दुनिया से जाऊँगी
ये ख़ुशी तो रहेंगी की ज़िंदगी मे
कुछ पाया या नही पाया मैंने
लेकिन गलत के आगे सर नही झुकाया मैंने
-