Roopam Bajpai   (रूपम बाजपेयी "रूप" Writer Sahiba)
140 Followers · 8 Following

read more
Joined 26 December 2016


read more
Joined 26 December 2016
5 MAY 2017 AT 22:31

इक क्षण में क्या से क्या हो जाता है
कुछ मिल जाता है कुछ खो जाता है
इक क्षण की क्षमता को कम ना आंको
क्षण भर में जीवित प्राणी मुत्यु को पाता है



-


28 APR 2017 AT 14:03


**** प्रेम****

जब कोई साथ ना दे,
और कोई पास ना हो ।।
ऐसे में कोई पास आ कर
कहे तुम निराश ना हो ।।

मैं हूँ ना साथ तुम्हारे,
दुःख सुख साथ सहेंगे ।।
जी ना पाये इन हालातों,
में तो दोनों ही साथ मरेगे ।।

मग़र वो दिन ना आएगा,
जब हमारा हौसला टूट जाएगा ।।
क्योंकि हमने तो प्रेंम किया है,
अब यही हमे साहस दिलायेगा ✍

-


28 APR 2017 AT 10:18

मेरी रूह के ज़र्रे ज़र्रे में शामिल हो तुम
बेइंतहा मोहोब्बत के सिर्फ काबिल हो तुम
जिसकी तलाश में भटकती थी "रूप"बरसो से
हाँ मेरी सदियों की तलाश का हासिल हो तुम ✍

-


3 MAR 2021 AT 19:36

कितनी खूबसूरत लगती है ना ये
नदियां दूर दूर तक बिखरी हुई

कितना खूबसूरत दिखता है ना ये बिखरा
आकाश दूर दूर तक फैला हुआ

कितनी भाती है ना वो फूलो की खुशबू
जो हर तरफ़ बिखरी हुई होती है

तो फिर जब इंसान बिखर जाता है तो
वो बिखरा हुआ इंसान क्यों नही दिखता खूबसूरत

आखिर क्यों ...❤️

-


30 NOV 2020 AT 14:47




कुछ लोग बिन पेंदी के लोटे होते है जिससे फायदा नज़र आये उसकी तरफ लुढ़क जाते है....ऐसे लोगो का हाल एक दिन ऐसा होता है कि वो कही के नही रह जाते और हर तरफ से अपना विश्वास खो देते है 😊

-


30 NOV 2020 AT 14:46




कुछ लोग बिन पेंदी के लोटे होते है जिससे फायदा नज़र आये उसकी तरफ लुढ़क जाते है....ऐसे लोगो का हाल एक दिन ऐसा होता है कि वो कही के नही रह जाते और हर तरफ से अपना विश्वास खो देते है 😊

-


14 OCT 2020 AT 19:20

वो उनकी आत्मा है
मैं जिनकी परछाई भी नही
वो उनसे दूर रह कर भी पास है
मैं पास हो कर जिनकी कहलाई भी नही

-


11 OCT 2020 AT 23:04

जानती हूं कि तेरे पास अब मेरे लिये वक़्त नही मगर क्या करूँ कुछ पल तेरे संग जीने को जी चाहता है




-


28 SEP 2020 AT 0:34

खुशी होती है देख कर जब बहुएं mothers day पर mother के साथ mother in low की भी फ़ोटो पोस्ट करती है उन्हें mothers day wish करती है लेकिन खुशी दुगनी होती जब daughter's day पर mother in low भी अपनी बेटी के साथ बहु को भी Wish करे बेटी के साथ एक फोटो बहु की भी पोस्ट करे ❤️

-


26 SEP 2020 AT 18:50

मेरी गलत को गलत कहने की आदत ने
कितने अपनो को मुझसे दूर कर दिया,

लेकिन सच कहूँ !! फिर भी मुझे
इस बात का ज़रा भी अफ़सोस नही होता

सोचती हूँ जिस दिन दुनिया से जाऊँगी
ये ख़ुशी तो रहेंगी की ज़िंदगी मे
कुछ पाया या नही पाया मैंने
लेकिन गलत के आगे सर नही झुकाया मैंने

-


Fetching Roopam Bajpai Quotes