मगर सवाल ये है कि ,
क्या इतनी चिंता करने की जरूरत थी,
जितनी कर दी है तुमने उन बातों की ..-
कि हम इस सदी के हो सकें ☺️
शमशान की वो राख ये संकेत दे रही ... read more
मुझे मेरे आशियाने तक पहुंचा के वो छोड़ गया मुझे
मै आज भी तकती राह उस अनजाने यार की❣️-
तुम्हारा गुनाह सिर्फ इतना कि तुमने वो ख़्वाब देखे ,
जिनका सोचना भी तुम्हारे लिए पाप था ....🖤-
मुझे रहने दो क़ैद मेरी अनदेखी जंजीरों में ,
की इन बेड़ियों में ही मेरी आज़ादी है....🖤-
और जब मां के प्रति तुम्हारा फ़र्ज़ तुम्हें बुलाएगा ना
तो दुनिया के बाकी सारे फ़र्ज़ छोटे नजर आने लगेंगे-
सुनो 🥺
तुम ना अपने भगवान जी से कह देना 😣
मुझे ऐसे सपने ना दिखाया करें की मुझे 🙄
सोने से भी नफरत हो जाए 😟
मुझे तो मेरे सपनों में भी सिर्फ तुम चाहिए 🥺👫
तुम्हारा साथ चाहिए तुम्हारा प्यार चाहिए 😭🖤-
ये गुस्ताख आंखें, निशाने तुम्हीं पर
ये दिल हम संभालें या शर्माएं तुमसे-
सुनो , वो मोहब्बत की गली का रास्ता किधर से है बता दोगे क्या,😌
हां बता तो दू , पर तुम तो उस गली से ताल्लुक छोड़ चुकी हो ना 🤔-
ये किस गली ले आए हो तुम मुझे ऐ अंधेरे
कि इन रास्तों को दरकिनार किए हमें अर्सा हो चला ☺️-
अतीत के गर्त में जाने कितने राज़ समाए हैं,
कि कुरेदो ना हमारे जख्मों को कहीं चीख ना निकल जाए ...-