यादें...
बहुत ही प्यारा शब्द है
यादें हर तरह की हो सकती है
अच्छी यादें, बुरी यादें
तुम भी तो एक याद हो ना...
मेरी एक बहुत प्यारी सी याद
अब तुम्हें पाना मुमकिन नहीं है
पर तुम्हें इन्हीं यादों के सहारे
अपने पास समेट के रख सकती हूं
हो सकता है...
मुझे भी किसी ने अपनी यादों में
ऐसे ही संजो के रखा हो
जिस तरह मैंने तुझे रखा हुआ है
जब तक तुम्हारी तस्वीर को
एक बार निहार ना लूं
इन आंखों को इक पल भी
सुकून नहीं मिलता
यह हमारी किस्मत है
या फिर कोई रची हुई साज़िश
मैंने औरों के इश्क़ को
मुक्कमल होते देखा है
फिर हमारा यह इश्क अधूरा क्यूं है?
और हम एक दूसरे से अनजान क्यूं हैं?
-©gunnu_sharma-
CA student📚
Chai addicted ☕☕