rooh_writer✍️✍️ gunnu   (©gunnu_sharma)
25 Followers · 7 Following

CA student📚
Chai addicted ☕☕
Joined 15 September 2019


CA student📚
Chai addicted ☕☕
Joined 15 September 2019

यादें...
बहुत ही प्यारा शब्द है
यादें हर तरह की हो सकती है
अच्छी यादें, बुरी यादें

तुम भी तो एक याद हो ना...
मेरी एक बहुत प्यारी सी याद

अब तुम्हें पाना मुमकिन नहीं है
पर तुम्हें इन्हीं यादों के सहारे
अपने पास समेट के रख सकती हूं

हो सकता है...
मुझे भी किसी ने अपनी यादों में
ऐसे ही संजो के रखा हो
जिस तरह मैंने तुझे रखा हुआ है

जब तक तुम्हारी तस्वीर को
एक बार निहार ना लूं
इन आंखों को इक पल भी
सुकून नहीं मिलता

यह हमारी किस्मत है
या फिर कोई रची हुई साज़िश
मैंने औरों के इश्क़ को
मुक्कमल होते देखा है

फिर हमारा यह इश्क अधूरा क्यूं है?
और हम एक दूसरे से अनजान क्यूं हैं?
-©gunnu_sharma

-


26 JUN 2022 AT 4:21

जानती हूं नहीं है इश्क़ मुझमें तुम्हारे लिए कोई
पर तुम्हारा दूर जाना भी एक तबाही की निशानी है

-


15 JUN 2022 AT 3:16

अरसे बीत चुके तुम्हें गए हुए
ये यादें जाती क्यूं नहीं

जानती हूं किस्मत तुम नहीं हो
पर मेरी रूहानी मोहब्बत तुम हो
#रूह ......

-


29 MAY 2021 AT 3:18

बस मैंने कभी तुम्हें बताया ही नहीं
❤️
और तुमने वो हक़ जताया ही नहीं

-


24 MAY 2021 AT 5:17

What is love?

An addiction❤️

Some people change their habbits

But for the some people
The same habit is the reason of happiness

-


16 JAN 2021 AT 19:10

एक और दिन..

हमेशा की तरह तेरे इंतज़ार में❤️

-


13 JAN 2021 AT 16:44

उड़ने की ख्वाहिशें अब क्या करें?

पंख ये ज़रा..
कमज़ोर नज़र आते हैं

-


19 OCT 2020 AT 9:20

जो टूट कर भी मुस्कुरा दे
❤️
ऐसी "बेशर्म" हूं मैं..

-


1 OCT 2020 AT 20:24

सुनो..
मेरे बदल जाने पर
अब सवाल मत करना
❤️
और हाँ..
बस अपना ख्याल रखना

-


28 SEP 2020 AT 12:24

राधा कृष्ण का मिलन तो एक बहाना था
❤️
आख़िर दुनिया को प्रेम जो सिखाना था

-


Fetching rooh_writer✍️✍️ gunnu Quotes