तू उड़ती पतंग आसमा का,
मैं तों धागा हु तेरा।
तू चली जहां आसमा में,
मैनू भी साथ ले जा।— % &-
I like to read books🥇🥇🥇
🎸🎸🎸music i like...
Fav movie- 3... read more
वक़्त को समेटने में लगे है,
नींदों को जला कर...
तुझ को भुला दिया,
खुद को पाकर....-
Let me be your petalS of flower.
Let me live for you , before i dry.-
वक़्त की लहरों ने,
तुम्हे और भी तारासा है।
मेरी आंखों ने तेरे चेहरे को,
उस चाँद से ऊपर झांका है।
-
Let me smile for a while,Let me care myself ,
The world is dead , for me , you to.-
The ice float on fire,
Only my heart know My desire.
Let the soul be free,
Like a stars on a tree.-
चलो कही दूर, आसमा तले साथ बैठे।
जहाँ गुजरती हो नदिया, अंबर भी खुला हो।
जहाँ आसमा के नीचे, एक सुंदर झूला हो।
जहाँ सांसो मे साँसे, रुह भी जुड़ी हो।
चलो कही दूर, जहाँ और कोइ नहीं हो।
-
तेरे हालत को , अपने जज्बात मे लपेट लुंगी,
अपने आँसुओ से, तेरे आँसुओ को समेट लुंगी।-
उसकी यादे गिनने लगा हू,
बिन कहे उससे, जिने लगा हु।
तुझे तेरी तन्हाई, मार डालेगी,
मुझे तेरी यादे, जीने न देगी।
-