Rooh   (Rooh's Diaries)
150 Followers · 43 Following

Joined 13 June 2019


Joined 13 June 2019
20 OCT 2019 AT 14:07

जीवन से भरी
मुझे जीने को मजबूर करती है

-


5 AUG 2020 AT 0:01

न सही
बात कोई लफ्जो की मोहताज नहीं
अक्सर बातें ख़ामोशियों से भी हो जाया करती है

-


31 JUL 2020 AT 18:15

मुमकिन न हो मुलाकातें
तो भी याद तो कर ही सकते हैं
रात कितनी ही अंधेरी हो
उजालों की बात तो कर ही सकते हैं
चोट कितनी ही गहरी हो
मरहम की बात तो कर ही सकते हैं
ठहाकों की इजाजत न भी हो तो
मुस्कुराहट की बात तो कर ही सकते हैं

-


30 JUL 2020 AT 13:24


लफ्जो में कुछ तो गहराई होती है
यूंही अल्फ़ाज़ दिल को ना छूते

-


30 JUL 2020 AT 1:49

किसी झूठी उम्मीद के होने से अच्छा है
किसी भी उम्मीद का ना होना,,,,,

-


30 JUL 2020 AT 0:48

अपनी किस्मत पर,,,,
मेरा है ही क्या
जो मुझे मिलना था,,,,

-


25 JUL 2020 AT 23:31

जिससे मिलता मुझे सुकून सा है,,,
ये ना कोई डर है, ना कोई तन्हाई है,,,
ये आपकी हम पर रहमत है,,,
आपके रहने का एहसास हमेशा रहता है,,,
आप क्यों ना इतने दूर चले गए हो,,,
हमें पता है आप आस पास ही है,,,
Miss u Papa....

-


25 JUL 2020 AT 7:31

ज़िन्दगी तुझे जाने की,,,
कुछ तो मोहलत दे दे मुझे
मेरे सपने पूरे करने की,,,
हौसले है बुलंद मेरे
एक न एक दिन हो जाएंगे कामयाब हम,,,
तब जाना चाहे अगर ज़िन्दगी
बेशक चली जाना तू,,,
मेरे चेहरे पर भी
एक सुकून सा होगा तब,,,,

-


25 JUL 2020 AT 1:00

तूने मुझको दिया भी बहुत कुछ
और ले भी लिया बहुत कुछ,,,
मै तेरी शुक्रगुजार भी हूं और
तुझसे कुछ शिकवा भी है,,
इंसानों की तरह कभी भी
धोखा दे जाती है तू,,,
तू धोखेबाज है पर
जैसी भी है हसीन है तू,,,

-


24 JUL 2020 AT 0:15

जो मैं तुझमें गुम सी गई हूं
तुझमें रम सी गई हूं
कैसे किसी और शख्स को
मिल जाऊंगी मै,,,

-


Fetching Rooh Quotes