जीवन से भरी
मुझे जीने को मजबूर करती है-
न सही
बात कोई लफ्जो की मोहताज नहीं
अक्सर बातें ख़ामोशियों से भी हो जाया करती है-
मुमकिन न हो मुलाकातें
तो भी याद तो कर ही सकते हैं
रात कितनी ही अंधेरी हो
उजालों की बात तो कर ही सकते हैं
चोट कितनी ही गहरी हो
मरहम की बात तो कर ही सकते हैं
ठहाकों की इजाजत न भी हो तो
मुस्कुराहट की बात तो कर ही सकते हैं-
जिससे मिलता मुझे सुकून सा है,,,
ये ना कोई डर है, ना कोई तन्हाई है,,,
ये आपकी हम पर रहमत है,,,
आपके रहने का एहसास हमेशा रहता है,,,
आप क्यों ना इतने दूर चले गए हो,,,
हमें पता है आप आस पास ही है,,,
Miss u Papa....
-
ज़िन्दगी तुझे जाने की,,,
कुछ तो मोहलत दे दे मुझे
मेरे सपने पूरे करने की,,,
हौसले है बुलंद मेरे
एक न एक दिन हो जाएंगे कामयाब हम,,,
तब जाना चाहे अगर ज़िन्दगी
बेशक चली जाना तू,,,
मेरे चेहरे पर भी
एक सुकून सा होगा तब,,,,-
तूने मुझको दिया भी बहुत कुछ
और ले भी लिया बहुत कुछ,,,
मै तेरी शुक्रगुजार भी हूं और
तुझसे कुछ शिकवा भी है,,
इंसानों की तरह कभी भी
धोखा दे जाती है तू,,,
तू धोखेबाज है पर
जैसी भी है हसीन है तू,,,-
जो मैं तुझमें गुम सी गई हूं
तुझमें रम सी गई हूं
कैसे किसी और शख्स को
मिल जाऊंगी मै,,,
-