Roo Ba Roo  
42 Followers · 11 Following

कविता पढ़ने की चीज़ नहीं है
लिखने की चीज़ है
Joined 5 September 2023


कविता पढ़ने की चीज़ नहीं है
लिखने की चीज़ है
Joined 5 September 2023
YESTERDAY AT 0:25

मुझे ये पता है
कि तुम ज़ुकरबर्ग के खरीदे हुए नहीं हो
ना तुम किशोर हो
ना बूढ़े हो
ना तुम बेवकूफ़ हो
तो फिर तुमने किसको रूह अपनी बेच दी?
दौलत को?
शराब को ?
पछतावे को ?
अपनी ज़िंदगी का पल-2 किसके
पास गिरवी रख दिए हो?

-


17 SEP AT 20:23

...
Do what makes memories.

-


17 SEP AT 20:16

उन्हें शायरी बना डालो
सब से छुपाकर रखना हो तो
छोटी सी डायरी बना डालो

गिला करने का मन हो जब
शायरों से दोस्ती कर डालो
नाम नहीं पूछेंगे वो
साझा अपनी बेचैनी कर डालो

-


17 SEP AT 8:46

ठेस पहुंचती है
कुछ कहा भी नहीं जाता
जब आप जानते हैं
कि उनके व्यक्तित्व में
उतना स्नेह है ही नहीं
कि जितने की आपको तृष्णा है

-


16 SEP AT 6:36

तुम अच्छे इंसान तो हो न?
नहीं चहिए मुझको प्रेमी,
प्रेम तो किसी से भी हो जाता है ...

दोस्ती भी मैंने कभी
व्यक्ति को चुनकर नहीं की.
लेकिन तुम शोषक दोहक प्रताड़क प्रतारक तो नहीं हो न?
कि जो तुमने किसी को तक़लीफ़ दी
तो जैसे कोई इंसान किसी इंसान से भिड़ता है,
किसी राक्षस की तरह तुमने
किसी की रूह को पंक्चर करके
सोडा कैन की तरह फेंक तो नहीं दी?

-


15 SEP AT 11:24

Celebrating your financial independence
& being grateful to the universe for the privilege which led your efforts there.

For wishing that no harm comes to others from the act of your earning your daily bread.
❤️

-


3 JUL AT 6:36

As much as I imagine
you & pine for you;
Every day I thank my stars
That I have a logistical
& Emotional support system
Not dependent on you.

Dubious distinction.
Desirable but avoidable.

-


29 JUN AT 23:47

It is ridiculous how
I have no idea what
Is going on with you.
Ridiculous as it is,
It hurts.
Sometimes I feel like wishing
You in a similar situation...
I hope you are never in
This situation.

-


18 JUN AT 16:51

तू ठीक तो नहीं है
तेरे परेशान होने का
तरीक़ा अलग है
तरीक़े पे तो हंसी आती है
मग़र
परेशानी पे तो तरस ही आता है

-


18 JUN AT 15:04

You will spend your entire life paying it back.
The living call you, call out to you, request you...
You are paying debts to ghosts.

-


Fetching Roo Ba Roo Quotes