❣️ अहमियत तो बहुत है ज़िन्दगी में उनकी अंजुम-ओ-महताब पर कम्बाख्त मैं मज़कूर नही कर पाता अक्सर ही,
अपने अक्स में भी महताब-रू तलश्ता हूं उनही का ए रोनित,
मबादा कुछ तो मज़र नया कर देता हूं मैं की उनका ख़मीर-ए-मोतबर नहीं होता! ❣️-
Ronit Sharma Rvan
(#RonDiary)
28 Followers · 21 Following
Explorer
Joined 1 May 2017
18 DEC 2022 AT 13:00
28 JUL 2021 AT 23:08
दिल की बात कभी तो ज़ाहीर कर मन्ज़िल-ए-हयात,
बस इतनी सी चाहत है मेरी-
19 JUN 2021 AT 1:02
A beauty of true love can only be seen through the eyes of the heart.
-
27 MAR 2021 AT 0:01
चुप था तो चल रही थी,
ज़िँदगी लाज़वाब,
शब-ए-ग़म बवाल तो तब हुआ,
जब ख़ामोशियाँ बोलने लगीं।-
26 JAN 2021 AT 16:03
You were born with wings,
Lets stretch "em and
Fly BEYOND THE CLOUDS!!-
3 DEC 2020 AT 23:07
If you aren't liking where you are, just imagine where you want to be- and do whatever it takes to get there!!
-
1 DEC 2020 AT 20:51
मत मांग खुदा से इश्क़ मुक्कमल होने कि फ़रियाद ऐ मुंतज़ीर, इश्क़ तो उनका खुदका नातमाम हैं।
-
28 NOV 2020 AT 21:26
मुसाफिर तो कल भी था,
मुसाफिर आज भी हूँ;
फर्क बस इतना है शब-ए-गम़,
कल अपनों की तलाश में था,
आज अपनी तलाश में हूँ।-
19 SEP 2020 AT 4:27
In the darkness,
In the eternal solipsism,
I'm finding true myself!!-