रुसवा हुए कई, इन राहों में
कुछ थी राहें जो हमने भी छोड़ी हैं
हां पहुंचे जरूर हम उस मुकां पे मगर
एक कीमत है जो हमने, खुद को खोकर चुकाई है
-
Ronit Raj
(असभ्य)
431 Followers · 469 Following
Just simply here!!!
Joined 27 July 2018
27 AUG 2022 AT 21:16
11 JUL 2022 AT 23:01
लगता है इन हवाओं को भी इल्म हैं
मेरा इस सफर में दो पहर तहर जाना
वर्ना इतनी ठंडक अब तक न मिली थी
मेरे इन घावों को सूखने के लिए-
22 OCT 2021 AT 6:14
उनके चमकते चेहरों का राज बस इतना सा है
उनको तपाया तेज आंच पर है
जिसका असर बहुत गहरा है-
18 OCT 2021 AT 22:29
प्रेम कुछ इस तरह परिभाषित होगा
जो कभी साथ हुए नहीं
पर राधा बिन श्याम नाम सदा आधा होगा-
17 OCT 2021 AT 23:24
असुलो के तेरे, कोई क्या कीमत लगाएगा
योद्धा है तू
कटता है कटे शान से
यह शीष नहीं झुकाएगा-
16 OCT 2021 AT 23:18
The night before the battle,
They knew, they would end
Either themselves or them
Yet they waited
For the sun to rise
They have waited long
They have prepared long
For there's nothing like Spartans might
They who won it in mind
Too desperate to fight.-