यह दौर है गमों का यूँ मुस्कुराना अच्छा है क्या
ऐ ज़िंदगी थोड़ा तो तरस कर
तेरा इतना मुझे सताना अच्छा है क्या ।
ख्वाहिशें बेइंतहा बिखर् रही हैं मेरी
कैसे बांध कर रखूँ इन्हें,
किसी को इतना गिराना अच्छा है क्या।
जीवन के आखिरी लम्हों में कर लेना हिसाब,
अभी से इस नन्हीं सी जान को तड़पाना अच्छा है क्या।
बता ऐ ज़िंदगी तेरा यूँ बेसहारा से ,
सब कुछ ले लेना अच्छा है क्या।-
Røñîkã Shårmã
(Ronika Sharma)
560 Followers 0 Following
**OMNIA CAUSA FIUNT** !!!!!!!!!!
Joined 16 June 2020
14 JAN 2022 AT 20:21
12 JAN 2022 AT 0:48
मुझे हिम्मत मिली मेरी उदासियों से
मुझे दर्द मिला हर वक़्त
मैं मरता रहा रोज़
पर जीना पड़ा ख़ामोश।-
26 NOV 2021 AT 18:57
**Some person heal you
And some feel you
Some make you
And some break you **.
-
18 NOV 2021 AT 15:33
Sometime your brain is full of thoughts
But heart is still empty.-
24 OCT 2021 AT 19:36
मैं उसके करीब हूँ यह उसका मानना है
झूठ भी सारे मुझसे बोलता है
बताओ फिर मैं तुम्हारे करीब कैसे हूँ
यह मुझे भी तो अब जानना है।-
23 OCT 2021 AT 9:37
ना देख उन अंधेरो को
यहाँ उजाला नहीं होता
वो कोसते रहेगें
क्या उनका ऐसे गुजारा नहीं होता।-
19 OCT 2021 AT 19:58
झूठों का बाजार है कोई
मेरे साथ बहुत चलते हैं झूठे
बताओ इनका खरीदार है क्या कोई?-
19 OCT 2021 AT 19:34
Delete people from your life
Who everytime stealing your joys
And hurting your emotions .-