Ronak Kamdar   (Ronak kamdar)
149 Followers · 135 Following

24-06-1999
Joined 14 November 2018


24-06-1999
Joined 14 November 2018
6 DEC 2021 AT 7:37

जिसकी सोच में आत्मविश्वास की महक है...

जिसके इरादों में हौसले की मिठास है...और

जिसकी नीयत में सच्चाई का स्वाद है.....

उसकी पूरी जिन्दगी ii महकता हुआ " गुलाब " है

-


5 NOV 2021 AT 9:00

सबंधो की चौखट पर,
स्वीकार शुभ दीपक हो।!
दफ़्न हो हर रंजिशे,
मंजिलो की दफ़्तक हो!
नए उमंग, नई उम्मीद संग,
हर एक पल उपहार हो!
बित गया वो साल पुराना,
ये नया "साल" मुबारक हो!!!

-


17 JUN 2021 AT 8:20

હું મણકા બદલુ કે પછી આખે આખી માળા બદલુ. પરિણામ ત્યારે જ આવશે જ્યારે ,હું મનમાં રહેલા વિચાર બદલું..!!

-


3 DEC 2020 AT 22:30



इंसान कहता है की पैसा आये तो मैं कुछ करके दिखाऊ,

और पैसा कहता है की तू कुछ करके दिखाए तो मैं आऊं...

-


2 DEC 2020 AT 22:26

एक बार उसने कहा था,
मेरे सिवा किसी से प्यार ना करना,
बस फिर क्या था,
तबसे मोहब्बत की नजर से हमने खुद को भी नहीं देखा.....!!!

-


1 DEC 2020 AT 22:04

दोस्ती किससे न थी किससे मुझे प्यार न था,
जब बुरे वक़्त पे देखा तो कोई यार न था।

-


1 DEC 2020 AT 22:02

साथ रहते यूँ ही वक़्त गुजर जायेगा,
दूर होने के बाद कौन किसे याद आयेगा,
जी लो ये पल जब तक साथ है दोस्तों,
कल क्या पता वक़्त कहाँ ले के जायेगा।

-


30 NOV 2020 AT 22:49

तुझे जब देखता हूँ तो खुद अपनी याद आती है,
मेरा अंदाज़ हँसने का... कभी तेरे ही जैसा था।

-


29 NOV 2020 AT 21:43

आसान ज़िन्दगी की कामना न करें, बल्कि प्रार्थना करे की… आपको ज़िन्दगी की मुश्किलों का, सामना करने की ताकत मिले…!!

-


29 NOV 2020 AT 21:41

सच्चाई के रास्ते पर चलना फायदे की बात होती है, क्योकि इस राह पर भीड़ कम होती है।

-


Fetching Ronak Kamdar Quotes