दुख
अगर कोई विकल्प नहीं है दुख से
बचने के लिए तो उसे स्वीकार करके
अपना लोगे तो आकुलता और व्याकुलता
कम होगी नहीं तो दुख भार की तरह से महसूस होगा
जो आकुलता और व्याकुलता दोनों को और बढ़ाएगा
अगर दुख को सहना तो हस कर सहो
नहीं तो रोकर सहोगे तो पीड़ा ज्यादा होगी
Moral
सहनशील बनो चाहे दुख हो सुख हो
दोनों में सम भाव रखो तुम्हारा मंगल हो।-
Train your Body & Mind so that it possess enough will ... read more
Whatever happens whether it is good or bad
some gets charged up move ahead to fulfill something
others stay behind seeking comfort-
Daily 5
1. Pray to God or yourself that you are alive to live another day(Gratitude)
2. Drink water as much as you can atleast 2 glasses - 500 ml
3. Do breathing exercises for half an hour to calm yourself
4. Walk barefoot for atleast 1km don't run & do other exercises including playing other sports
5. Should finish breakfast between 7:30 AM to 9:30 AM, eat like King make sure tummy is full, start with fruits & juices and have complete breakfast comprising all which you can digest properly.-
कुछ धूर्त लोगों की बुरी नजर सदा से जैन तीर्थ और मंदिर पर है ये वर्ग मन्दिर को व्यसवाय मानता जो अच्छी खासी कमाई का जरिया है। "जैन कल्याण बोर्ड" का घटन होना आवश्यक है आश्वासन मायने नहीं रखता
-
I will be blessed with
so many good people
who truly care and
shower their affection upon me-
2024 Election will decide
Hate Politics vs Awareness of Voter(citizen)
#2024Election #2024LokSabhaElection-
ऐ इंसान लालच में इतना अंधा भी मत बन
जो दूसरों का जीवन है उन्हें भी वो उतना प्यारा है
स्वार्थ की पूर्ति में इतना अंधा भी मत बन
जो आज कुर्बान हुए हैं तेरे स्वार्थ के लिए
क्या पता कल तेरी बारी है
दूर से लग रहा कि दुसरे के घर में आग लगी है
जब पास जाकर देखा खुद का ही घर जल रहा है
-
राजनीति का तमाचा
कुछ बुद्धिजीवों को सारा जीवन निकल गया
और कुछ लोगों का जीवन का आधार है
जब तक नफरत की आग में रोटी को न सेका जाए
तब तक उनका खाना हजम नहीं होता
उन्हें लगता है नफरत की आग से
वो लम्बे समय राज कर सकते हैं
आग तो आग होती जलाने का काम करती है
जिस आग में अगर दूसरा का घर जलता है
तो उस आग से खुद का घर भी जल सकता है-
हे प्रभु सभी जीवों का दुख, दरिद्र, बीमारी, कष्ट, पीड़ा, भय, समस्या, आपदा, विपदा, अंतराय, विग्न, शोक, अज्ञान, मोह, कषाय, पाप, पापकर्म, अशुभ कर्म एवम समस्त कर्म सब नष्ट हो।
हे प्रभु सभी जीवों को सद्बुद्धि प्राप्त हो एवम अशुभ लेश्याएं शांत हो।
हे प्रभु जो भी जीव मृत्यु को प्राप्त हुआ हो उन सभी जीवों की आत्मा को शांति प्राप्त हो।
हे प्रभु सभी जीवों का जीवन आनंदमय, मंगलमय, एवम सुखमय हो।
हे प्रभु सभी जीवों का कल्याण हो।
Powerful prayer for a good day
-