Rohtash Mandan   (पतझड़, धुन्ध,कोहरा, यादें)
132 Followers · 119 Following

ज़िन्दगी एक धुन्ध की तरह है जो छायी है बस ❤️❤️
Joined 4 June 2019


ज़िन्दगी एक धुन्ध की तरह है जो छायी है बस ❤️❤️
Joined 4 June 2019
28 APR 2022 AT 1:34

तन्हाई सहारा नहीं मजबूरी है ।
तन्हाई बिन ज़िन्दगी भी अधूरी है।

-


28 APR 2022 AT 1:27

मंजिल भी उसकी थी
काफिला भी उसका था ।
साथ चलने की सोच भी उसकी थी
रास्ता भी उसका था ।

-


28 APR 2022 AT 1:13

ऊंचे ऊंचे पर्वतों बीच गहन जंगल के बीच मैं आता हवाएं सरसराहट कर चलती भोर बीच कलकल बहती नदिया के पास शांन्त झील में तुम क्षणभर । झील में पत्थर नहीं फेंक दिया मैंने , देखते हैं क्या विचित्रता है अखंड प्रतिमा हुई खण्ड खण्ड विस्तृत विवेचन जड़ चेतन बीच ....क्रमशः

-


28 APR 2022 AT 0:50

छूट जाएं सब साथ तो हमें याद करना ।
तनहाई महसूस हो तो हमे याद करना ।
खुशियों में रखना हजारों दोस्त
जब ग़म बांटना हो तो मेरे दोस्त मुझे याद करना ।

-


28 APR 2022 AT 0:35

बिल्कुल तन्हा तो
हम कभी हुए नहीं
कभी तुम तो कभी
तुम्हारी यादें संग रही । 🙏🇳🇪

-


19 FEB 2022 AT 13:29

मेरी आवाज ही पहचान है गर याद रहे...लता मंगेशकर

-


18 JAN 2022 AT 23:28

मित्रों से सदैव वफादारी ।
मित्र की उम्दा से उम्दा छवि बताना ।
मित्र की भावनाओं का सम्मान करना । रोहताश

-


1 JAN 2022 AT 21:14

नए साल का मिलकर सब अभिनन्दन करते हैं
बुरे अच्छे बीते पलो का मिलकर वंदन करते हैं
गुजर गया 2021 इसे तो गुजरना ही था
आओ 2022 का सब मिलकर अभिवादन करते हैं । रोहताश

-


10 DEC 2021 AT 0:39

उसको बोलकर होती है
इंसान की पहचान उसको तौलकर होती है

-


10 DEC 2021 AT 0:28

मुझे तोड़ लेना वनमाली उस पथ पर तुम देना फेंक ।
मातृभूमि पर शीश चढ़ाने जिस पथ जाते वीर अनेक । जयहिन्द

-


Fetching Rohtash Mandan Quotes