Rohit Verma  
46 Followers · 17 Following

read more
Joined 13 November 2017


read more
Joined 13 November 2017
11 FEB 2019 AT 2:44

ये कैसी अजीब सी कश्मकश है?
दिल नाराज है जिससे उसकी ही यादों में बेहते क्यों अश्क़ है?

-


1 FEB 2019 AT 3:28

My kind of love : Having a cup of tea by my side, with chain of slow songs along with pen & paper in hand.
Yes, a true one!






-


25 JAN 2019 AT 3:17

What if a writer goes out of words?
What if he wait for days and weeks and still clueless on how to start?
One who was fond of writing poetries, microtales, stories and even shayris so easily,
What if you see him struggling hard in picking and playing with words?

-


20 JAN 2019 AT 11:21

In the world where everyone is accepting 10 years challenge so easily, be the one who takes 10 more years just to find his 10 years old pic to accept 10 years challenge.

-


10 DEC 2018 AT 2:56

अब कुछ केहना नहीं,
बेशक जाओ अगर साथ रेहना नहीं।
टूट ना जायेंगे तेरे होने या न होने से,
अब साथ होकर भी गैरों सा व्यवहार हमें सेहना नहीं।।

-


8 DEC 2018 AT 21:27

उसकी आँखों ने न जाने कितनी
दफ़ा हमे मोहब्बत के पैगाम भेजे,
नादान थे हम उसके पैगाम-ए-इश्क़
कभी पढ़ न सके।
मसरूफ थे मोहब्बत की तलाश में
किसी और ही गलियों मे,
और उनका रोज़ाना हमारे गली से
गुजरने की वजह पहचान न सके।।

-


2 DEC 2018 AT 3:39

December resembles me the number of heart I can count on out of the uncountable number of faces around.

-


29 NOV 2018 AT 0:09

शाम हो गयी है आफ़ताब को जरा डूब जाने दो,
शतरंगी रौशनी के जहान में, पक्षियों को सुर लगाने दो।
हाथ में चाय की प्याली और लब्बों में पसंदीदा गीत,
और इस बहते हुए लम्हे के साथ आज मुझे भीग जाने दो।।

-


5 NOV 2018 AT 3:11

बस मन में सवाल कुछ बाकी है,
क्यों खोया बस इसकी वजह से वाक़िफ होना बाकी है।।

-


4 NOV 2018 AT 3:19

बैठ जाओ, इतनी भी क्या जल्दी है,
अभी तो नशीली शाम बाकी कुछ आधी है।
अभी ही तो नशा-ऐ-शराब मुझसे गले मिलने आयी है,
अरे अभी ही तो मेहफिल हमारे इर्द-गिर्द लहराई है।।

चले जाना वापिस बस कुछ पल बैठो तो ज़रा,
जाम से जाम टकरा नशे से मिलो तो ज़रा।
शबाब सर चढ़ गया थोड़ी शराब चढाने में कोई नहीं गलती है,
अरे बैठ जाओ, इतनी भी क्या जल्दी है?




-


Fetching Rohit Verma Quotes