Rohit Srivastava   (रोहित श्रीवास्तव)
14 Followers · 8 Following

सत्यमेव जयते।।
Joined 26 June 2017


सत्यमेव जयते।।
Joined 26 June 2017
31 OCT 2022 AT 8:42

क्रोध आपका ऐसा हुनर है,
जिसमें फंसते भी आप हैं,
उलझते भी आप हैं,
पछताते भी आप हैं
और पिछड़ते भी आप ही हैं...✍️

-


6 SEP 2022 AT 20:24

डर लगता है तुम्हे,
मरने से...
नही यार।

फिर?
मुझे डर लगता है,
खोने से, बेरूखी से, खामोशी से, अंधेरे से।
और...
ह्म्म्म
तुम्हारी आंखों से।

-


4 SEP 2022 AT 20:39

लिखते अच्छा हो।

पता नही यार। बस लिख लेता है।
धूमिल को पढ़ा है तुमने,
उनकी लाइन है - 'जो सोचता है वो लिख धर'

ह्म्म्म..
कलम हाथ मे है, तब तो कुछ भी लिख देंगे।

अच्छा फिर अपने बारे में लिखो?
लिख कर दिखाओ तब माने..

दोस्ती, दुश्मनी, और मोहब्बत, एक साथ सबको,
साधने वाला जो एलिमेंट है,
मैं वो कृष्ण हूँ..❣️
- रोहित श्रीवास्तव

-


23 MAR 2021 AT 16:37

The speaking and listening to slander implies habit of "Judging without evidence". The person speaking or listening to slander soon becomes a "storehouse of prejudices" which is itself a disqualification for judgeship.
If you are a young lawyer aspiring for judgeship, and if you hear slanders mixed with laughter’s, going on on some table of Bar Room, just walk away from that table..✍️

-


21 MAR 2021 AT 9:29

For me the case is service to the nation.
I didn’t have the luxury of making choices.
I just took everything that came my way,
and a lot of people helped me along the way.
I don’t think many lawyers have that luxury of making conscious choices of I’ll do this and I’ll do that..✍️
#Advocacy_Love

-


14 FEB 2021 AT 19:28

जिंदगी में शौक़ीन होना बहुत जरूरी है..❤️

-


31 JAN 2021 AT 12:21

असम्यगुपयुक्तं हि ज्ञानं सुकुशलैरपि।
उपलभ्यं चाविदितं विदितं चाननुष्ठितम्॥
भावार्थ :
वह ज्ञान बेकार है जिससे कर्तव्य का बोध न हो और वह कर्तव्य भी बेकार है जिसकी कोई सार्थकता न हों..✍️
- विदुर@विदुरनीति

-


29 JAN 2021 AT 22:03

Legal education isn’t over after you leave university. In fact, it begins when you start practising...✍️
- Justice A.K. Sikri

-


17 JAN 2021 AT 10:07

कौन सी बात कहाँ,
कैसे कही जाती है,
ये सलीका हो,
तो हर बात सुनी जाती है..✍️❤️

-


9 JAN 2021 AT 17:30

जीवन मे हम कई बार गिरते है, हारते है, हमारे फैसले हमे मिट्टी मे मिला देते है।
लेकिन हमे अपना महत्व बनाए रखना चाहिए..✍️❤️
- रोनाल्ड ऐलन

-


Fetching Rohit Srivastava Quotes