करता हुं ''नमन'' मै प्रताप को,
जो वीरता का प्रतीक है।
तु लोह-पुरुष तु मातॄ-भक्त,
तु अखण्डता का प्रतीक है॥-
I'm on Instagram as @irohitsom
कभी भी अपने आज को ये सोचकर बर्बाद मत करिएगा,
की आपके पास बहुत सारे कल है !-
बस इतना काबिल बनना है जिंदगी में,
की मुझसे बात करने के लिए लोगो को मूड की नही अपॉइंटमेंट की जरूरत पड़े !-
शाखें अगर रही तो पत्ते भी आयेंगे,
यें दिन अगर बुरे है तो अच्छे भी आयेंगे !-
हमेशा अपलाइन का हाथ पकड़कर रखना, जिंदगी में कभी किसी के पांव पकड़ने की जरूरत नही पड़ेगी !
-
सपने पूरे करने हैं तो पहले सपने देखना और उन पर विश्वास करना तो सुरु करो !
-
दोस्तो याद रखना पैसा सिर्फ लाइफस्टाइल बदल सकता है,
दिमाग और नियत नहीं
जबकी सच्ची कामयाबी का रास्ता सच्ची नियत से होकर ही गुजरता है !
-
आपको चैत्र शुक्ल प्रतिपदा हिंदू नववर्ष और नवरात्रि की ढेर सारी शुभकामनाएं, मां भवानी की किरपा आप सब पर बनी रहे !
-
जंग का सिर्फ एक नियम होता है और वो है किसी भी कीमत पर जीतना क्योंकी दुनिया विजेताओं को याद रखती है,
आपकी भी जंग है आपके सपनो से परिणाम क्या होगा तय सिर्फ आपको करना है !-