माफी चाहूंगा कि तुम्हे
हर दम यूँ कोसता हूँ
मगर ए काली अंधेरी शाम
दिल से कुछ अच्छा निकलता ही नहीं
जब भी तुम्हे देखता हूँ-
मोहब्बत मानो जैसे तनख्वाह हो गई है
महीने में एक बार मिलती है वो
और मैं पूरे महीने भर की यादों का
बजट बना लेता हूँ
-
If you want to choose your ways , you have to drive yourself
the way you want-
Even in multitude of various colours never let your true colour fade away
Happy Holi-
ढूँढा तो उसे जाता है जो खो जाए
उसे नहीं जो खुद ही हमसे दूर हो जाए-
वो हकीम नहीं है मगर
फिर भी इलाज जानता है
बिन कहे भी इस दिल का
हर हाल जानता है-
हर मरीज़ का एक ऐसा
हकीम होना चाहिए
पास हो या दूर
मगर हर पल दिल के
करीब होना चाहिए-
लोग कहते हैं कि
emotions भी matter करते हैं
पर मेरे लिए तो emotions ही
matter करते हैं-
सुनो ! तुम हूबहू अनुपमा सी लगती हो
हाँ माना कि मैं
अनुज सा बेहतरीन शायर तो नहीं
तुम चाहो मुझे बेपनाह
शायद मैं इस लायक भी नहीं
मगर करता हूँ ये वादा कि
दोस्ती में भी मोहब्बत बेशुमार करूँगा
इश्क़ में ना उम्र का लिहाज करूँगा
मैं भी अनुज कपाड़िया कि तरह
26 सालों तक तुम्हारा इंतज़ार करूँगा
-