देख ...
गौर से देख...
हर एक डर को,
हकीकत में बदलता हुआ देख....— % &-
एक रात सुनसान सी जाते हुए,
खामोश रात को बस देखते हुए ।।
मन ही मन कुछ सोचते हुए,
मन ही मन खामोशी सुनते हुए ।।
बस कटती हुई सी एक सरगोशी में,
अलफाजों को हलक में बस दबाते हुए ।।
एक रात सुनसान सी जाते हुए,
खामोश रात को बस देखते हुए ।।
-
Life is all about finding
Inner peace..
Standing in a place
Full of chaos...
-
All those butterflies have started
Turning themselves into Giant Bees,
I Think I have no other option,
Than burning out everything....-
आजमा चुका हूं मैं इस दुनिया वालों को बोहोत अच्छी तरह,
अब किसी से उम्मीद -ए- आशना मैं नही रखता...
बोहोत बड़ी कहानी जी रहा हु मै एक अरसे से,
अब जीने के लिए इस दिल में कोई नई दास्तां मैं नही रखता...
-
Nobody knows how quickly a
person goes from "N" to "A"
And from "A" to "D"..
Because "F" knows,
how to "H" all,
With "S"...
It eventually "K" everything..
But who "C"..-
Life has came to that place
Where I've to options
Either to go right
Or to go left..
Where shall I go?
To the right?
Where's nothing right.
Or to the left?
Where's nothing left..-
तो ये आपके लिए,
चंद शब्दो में एक कहानी समेटे चल रहे हो,
बोहोत कुछ इस छोटे से दिल में भरे चल रहे हो,
इस शांति में भी आवाज सुनाते है ये सारे अल्फाज़,
जैसे कर रहे हो किसी नई कहानी का ये आगाज,
बस इस कहानी को कभी रुकने मत देना,
अपने आप को कही पीछे छूटने मत देना,
बस यूं ही इन शब्दो की गठरी को समेटे चलना,
हर बार एक नई अलफाजों की कहानी बनाते चलना.-
LIFE TALES..
When you enter in a fight with
yourself in your head, all you want
is to survive, but you're like that
king in the Chess, who is just king
for name sake and has no power
or control over anything even
pawns can defeat it, and all it can
do is Just stare blankly,
Watching everything fall apart.
-
You can't listen to the silence,
Which the writer holds in between their words...
-