रख ख़ुशी ए अल्लाह मेरे बन्दों के पास
थक चुके है होकर मुसलसल उदास-
12-june
Mail- rohitkumar00n@gmail.com
समंदर में डूबने की बददुआ न दो रोहित
वो तो आँखों में डूब कर भी बच गया था-
किसी शख़्श से नही मिलता हूँ शाम को
जब से उनसे बिछड़े थे हम शाम को
दिल में सारे दिन भर यहीं उदासी रही
और कौन सा गम अब मिलेगा शाम को
मिला कर फ़ोन, सैर से ख़यालो से उनके
जबाव था, वो शख़्श गया हैं, सैर पर, शाम को
दिन और रात के एहसान बहुत है रोहित
मौत आये तो कहना सिर्फ शाम को-
एक दरख़्त उसने ऐसे भी नही सूखने दिया
वो आई भी थी आँखों में पानी भर के-
एक भी दिया हमने राहों में नही जलाया
जिंदगी ऐसे भी हमने अँधेरे में गुजारी ।।-
Improvement
Enemies lie in you, which let you remain as you were yesterday. But improvement is harmonious. Even the tree shed their leaves for their improvement. Why can't you? Be better everyday. Human mind is so fragile. Handling it to enemies is our bad fate. Build a warrior within you, who can strengthen you. Be humble to others. Let the paradise within you must inhabitate all who lacked love. Speak the words of kindness, and rejoin all who has been separated.-