हमारे पूर्वज , हमारे घर के बुजुर्ग ही हमारे वटवृक्ष है ।
इनके मात्र होने से ही हम सुरक्षित एवं संगठित रहते है ।
~वट सावित्री पूजा-
मित्रों जैसा कि आप सबको विदित है कि पुराना वर्ष जा रहा है और नया वर्ष आ रहा है तो हर बार कि तरह इस बार भी वर्ष के आख़िरी दिन कुछ आदते बदलने की शपथ लेनी थी ,कुछ नये रिज़ोल्यूशन बनाने का मन में ख़्याल आ रहा था पर फिर अगले ही पल यह ख्याल आया कि भला उस वर्ष के लिए भी ख़ुद को क्या बदलना जिस वर्ष को ख़ुद ही अगले वर्ष बदल जाना है । तो मित्रों फ़ाइनली ये निर्णय लिया है कि पूर्व वर्ष की भाँति इस वर्ष भी बिंदास रहकर मस्ती करेंगे । बाक़ी आप सबको नव-वर्ष की ढेर सारी शुभकामनाएँ, मस्त रहें,चुस्त रहें, और दूरस्त रहें।
डिब्बे में डिब्बा डिब्बे में केक,
हैप्पी न्यू ईयर मेरे यार तू है लाखों में एक
#२०२४
-
सपनों को पूरा करने के लिए गाँव से शहर आने का सपना देखा|
अब शहर आकर वापिस गाँव जाने का सपना देखता रहता हूँ ||
---------🌼-----------
मेरी सादगी और उसकी बेशुमार ख़ताये...
इतना काफी है... इश्क के लिये...-
एक पूरी सिद्दत से छलांग लगाना तो पड़ेगा ,
मुश्किलें लाख हो सफर में खुद को अजमाना तो पड़ेगा ...-
इस जिंदगी में बहुत कुछ खोया है बहुत कुछ पाया है ,
तब जाकर तेरे एहसास के साथ जीना आया है |
-
चाय रखी है टेबल पर इतवार पुराने ले आओ
हम कह देंगे कल छुट्टी है तुम यार पुराने ले आओ...-
कुछ देर की ख़ामोशी है फिर शोर आएगा ,
तुम्हारा वक़्त आया है हमारा दौर आएगा ...-
To our Beautiful Bhabhi,
You add a special Brightness to our family, Wishing you a very Happy Birthday..!!-
“We the people of india” how do we know the constitution unless we have a copy and bother to open it even occasionally?hardly any parents thinks of gifting the constitution to their child in their b’day while every parents wants their offspring to grow up as a responsible adult.
“Constitution 🇮🇳 Day”
26 nov. 1949-