Rohit Namdev   (rising_R)
571 Followers · 1.5k Following

An Engineer by chance, A writer by choice.
Joined 4 February 2019


An Engineer by chance, A writer by choice.
Joined 4 February 2019
16 MAR AT 16:35

आत्म मुग्धता क्या होती है आओ जी कर देखें
संस्कृति और संस्कार का अमृत पीकर देखें ।
पुरुषों ने जो किया समर्पण ,सबने देखा उसको
महिलाओं ने पिया कभी वो विष भी पीकर देखें ।।

-


14 JAN AT 18:59

अपनी जिंदगी को यूं ना बर्बाद कीजिए,
छोटा सा सफर है आनन्द लीजिए ।

चुपचाप क्यों बैठे हैं, कुछ बात कीजिए,
छोटा सा सफर है आनन्द लीजिए ।

खोलिए परों को आजाद कीजिए ,
छोटा सा सफर है आनन्द लीजिए ।।

रंजिश हो गर किसी से उसे माफ कीजिए,
छोटा सा सफर है आनन्द लीजिए ।।

-


16 JUN 2024 AT 4:52

एक और वर्ष निकला .........

खुशियों को खेला और गमों को पी लिया हमने ,
अपने जीवन का एक और वर्ष जी लिया हमने ।।
कहीं धूप, कहीं छाँव, कहीं पत्थर मिले हमको
कहीं रूप, कहीं ठाँव, कहीं घर मिले हमको ,
घर छोड़ बेशक़ मंजिल की खोज में हम निकले ,
गिरते पड़ते रास्ते का मजा भी लिया हमने ।।

Happy birthday to myself .
It's my birthday guys ,don't forget to wish me 😅🥰❤️

-


5 SEP 2023 AT 19:23

आप ना होते तो क्या होता
ना जाने मैं कहां होता ।
मुकाम पर हूं, ये कृपा है आपकी
जो ना होती तो बस धुआं होता ।।
👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻
😍😍😍

-


8 AUG 2023 AT 10:48

जो रातें जागकर काटीं ,वो अपना कर चुकाएंगी ।
तेरा टूटा हुआ सपना ,कहीं से ढूंढ लाएंगी ।।

-


3 AUG 2023 AT 7:58

सुन मेरी पागल
पूरा दिन खुश रहकर बिताया कर,
और अपने सारे गम मुझे बताया कर ।
खूब पढ़ा कर और खूब खाया कर ,
मुझे मैसेज किया कर और कॉल भी लगाया कर ।
कभी किसी मुसीबत में फस जाये, तो मत घबराया कर,
मैं तेरे साथ खड़ा हुँ ,ये सोचकर मुस्कुराया कर ।
कभी बोर होने लगे ,तो मुझसे गप्पें लड़ाया कर,
कुछ मेरी सुना कर ,कुछ अपनी सुनाया कर ।
तेरा हक़ है मुझपे ,तू खूब जताया कर ,
मेरे बिना पूछे भी ,मुझे सब बताया कर ।
तू कुछ भी कर, पर मेरी जान आंसु मत बहाया कर ,
खुद का रोना दिखाकर, मम्मी को मत रुलाया कर।
तेरे आंसू बहुत कीमती हैं, तू जानती नही है ,
इन्हें बेवजह ही, धरती पर मत गिराया कर ।
और सुन
सुबह उठकर ही गुडमॉर्निंग, और रात में गुडनाईट बोलकर जाया कर ,
बस मेरी जान खुश रहा कर, और खूब मुस्कुराया कर 🌛😍😍

Your_best_friend ❤️R

-


16 JUN 2023 AT 5:37

खुशियों को खेला और गमों को पी लिया हमने ,
अपने जीवन का एक और वर्ष जी लिया हमने ।।

Happy birthday to myself .
It's my birthday guys ,don't forget to wish me 😅🥰❤️

-


27 FEB 2023 AT 20:00

इतना भी मत सुनाया करो ,😅😅
हमारी मजबूरी को समझ जाया करो ।🙃
बस आप ही तो हैं जिनके लिए हम मुस्कुराते हैं ☺️☺️
और सब काम छोड़कर व्हाट्सप चलाने आते हैं 😁

-


20 FEB 2023 AT 14:46

हम जाएंगे यहाँ से तो अपनी यादें छोड़ जाएंगे
तुम्हें हंसाने के लिए काफी,अपनी बातें छोड़ जाएंगे ।
कभी याद कर खिल उठोगी, वो आहट छोड़ जाएंगे
तुम्हारे चेहरे पे हल्की, मुस्कुराहट छोड़ जाएंगे ।।

-


20 FEB 2023 AT 13:47

एक कविता लिखी है,
वक्त मिलेगा तो बताऊंगा
कभी अकेले बैठो तो याद करना
तुम्हें फुरसत से सुनाऊंगा ।।

तुम्हारे साथ देर तक जागी वो रातें याद हैं
दो बजे तक की हुई सारी बातें याद हैं
याद है मुझको तुम्हारा हर बात पे मुस्कुराना
और हर शाम को बाजार से अंगूर ले आना
याद है वो स्कूटी पे शादी में घुमाना
या मोबाइल में सहेलियों की फोटो दिखाना
याद है मुझसे जबरदस्ती प्रैक्टिकल लिखवाना
या लूडो में मुझसे दो बार हार जाना
याद है वो रात को गुडनाइट बोल जाना
या सुभा गुडमॉर्निंग कह के जगाना
और भी बहुत सी बातें याद हैं,
कभी मिलोगी तो बताऊंगा ।
कभी अकेले बैठो तो याद करना,
तुम्हें फुरसत से सुनाऊंगा ।।

-


Fetching Rohit Namdev Quotes